प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयेंगे छत्तीसगढ़
X

एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद

छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। मोदी के आगमन को लेकर मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य का आज 25वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर राजधानी रायपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय है।

पहले घेरे में 70 SPG कमांडो प्रधानमंत्री मूवमेंट के दौरान 360 डिग्री सुरक्षा कवच देंगे। दूसरे में राज्य पुलिस, STF और जिला पुलिस के लगभग 2 हजार जवान तैनात रहेंगे। तीसरे सुरक्षा घेरे में ड्रोन, सीसीटीवी नेटवर्क और इंटेलीजेंस टीम रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगी। यातायात व्यवस्था में भी सुरक्षा के लिहाज से की गई है तैयारी।

प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
7:35 को दिल्ली से रवाना होंगे 9:40 को रायपुर मोदी पहुंचेंगे

9:45 एयरपोर्ट से सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल जायेंगे

10 बजे से 10. 35 तक सत्य साईं हॉस्पिटल में दिल की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे

10:45 से 11:30 तक ब्रह्माकुमारी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

11:45 से 12:10 तक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के मूर्ति का अनावरण करेंगे।

12.15 से 1:15 तक नए विधानसभा भवन का करेंगे लोकार्पण

1:30 से 2:15 तक ट्राइबल म्यूजियम का भी करेंगे लोकार्पण

2:30 से लेकर 4 बजे तक राज्योत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

4:25 को रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हो जाएंगे रवाना

ब्रह्माकुमारीज़ भवन का करेंगे लोकार्पण
भारत के गौरवशाली आध्यात्मिक इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के शांति शिखर भवन का लोकार्पण करेंगे। ब्रह्माकुमारीज़ के नव-निर्मित मेडिटेशन सेंटर ‘शांति शिखर, एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का भवन बना है। यहां राजयोग, ध्यान और आध्यात्मिक ज्ञान से जीवन में आयेगा संतुलन, मन को शांति मिलेगी।


नए विधानसभा भवन का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए विधानसभा भवन का शुभारंभ करेंगे। स्पीकर ओम बिरला कार्यक्रम में शामिल होंगे। भवन लोकार्पण से पूर्व अटलजी की प्रतिमा का अनावरण होगा। वहीं मोदी नई जनजातीय संग्रहालय उद्घाटन करेंगे। इस दौरान राज्यपाल , मुख्यमंत्री समेत मंत्रीगण और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय समाज के गौरव को प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story