छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस: रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी
रायपुर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मोदी 9:40 को रायपुर पहुंचें जहां से वे सीधे 9:45 एयरपोर्ट से सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल गए। वहीं दौरे को लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय है।
एयरपोर्ट पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जनसमूह उमड़ा। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक अलग-अलग विभाग के स्टॉल बनाए गए है। जीएसटी विभाग के साथ कारोबारी पीएम का स्वागत किया। कारोबारियों ने जीएसटी रिफॉर्म के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं महिला बाल विकास और पंचायत विभाग के साथ ग्रामीण महिलाएं स्वागत किया। महतारी वंदन और लखपति दीदी की झलक स्टाल में देखने को मिल रही है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सैनिकों के शौर्य का भी प्रदर्शन हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2025
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। लिखा- छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई- बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।
