इस बार भव्य होगा राज्योत्सव: लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना, फन पार्क, मीनाबाजार भी लगेंगे

इस बार भव्य होगा राज्योत्सव : लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना , फन पार्क, मीनाबाजार भी लगेंगे
X

 राज्योत्सव

छत्तीसगढ़ की स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित होने जा रहा राज्योत्सव हर लिहाज से बेहद खास और वृहद होगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित होने जा रहा राज्योत्सव हर लिहाज से बेहद खास और वृहद होगा। पांच दिनों के राज्योत्सव में दो से ढाई लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इस वजह से पहले की तुलना में वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ेगी, इसलिए राज्योत्सव स्थल को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है।

मुख्य मंच के सामने जहां दर्शकों के बैठने के लिए तीन बड़े डोम लगाए गए हैं। वहीं मुख्य मंच के बाएं ओर सांस्कृतिक मंच और दाएं ओर डिजिटल प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सांस्कृतिक मंच के साथ ही ग्रीन रूम का निर्माण किया गया है, जहां सेलिब्रिटी कार्यक्रम के पहले समय बिता सकेंगे। डिजिटल मंच का अवलोकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसलिए इसका निर्माण मुख्य मंच के बेहद करीब किया गया है। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा दीवारों में डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित होगी।

30 स्टॉलों में योजनाओं की झलक
छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को प्रदर्शित करने 30 स्टॉलों में प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसमें सभी विभागों की योजनाएं तो प्रदर्शित की जाएगी। पीएम मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विभागीय मंत्री के बड़े कटआउट्स भी लगाए जाएंगे। शासन के विभागों के अतिरिक्त अन्य व्यावसायिक संस्थाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। यहां लोग शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ले सकेंगे।

शिल्पग्राम में दिखेगी संस्कृति की झलक
राज्योत्सव मेला ग्राउंड के दूसरे हिस्से में शिल्पग्राम और प्रदर्शनी का निर्माण भी किया जा रहा है। शिल्पग्राम में प्रदेशभर से आए शिल्पकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन भी करेंगे। साथ ही शिल्पकलाओं का विक्रय भी कर सकेंगे। खास बात यह है कि यहां एंट्री से लेकर एग्जिट तक प्रदेश की संस्कृति और परंपरा की झलक देखने मिलेगी। नवा रायपुर की ओर से पहले गेट से लोग शिल्पग्राम में सीधे प्रवेश कर सकेंगे।

पुलिस कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य केंद्र भी
राज्योत्सव में लाखों की संख्या में लोग आएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर वहां पुलिस कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है। पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए भी सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निर्माण किया जा रहा है। किसी भी आपात स्थिति को देखते हुए यहां स्वास्थ्य केंद्र भी तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्राथमिक और आवश्यक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

फन पार्क होगा आकर्षण का केंद्र
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त फन पार्क और मीनाबाजार राज्योत्सव में आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। फन पार्क में जहां गेम जोन बनाए जाएंगे। वहीं मीनाबाजार में पारंपरिक अंदाज में लोग झूलों का आनंद ले सकेंगे। हजारों की संख्या में हर दिन लोग राज्योत्सव स्थल में पहुंचेंगे। इस वजह से फन पार्क और मीनाबाजार के पास ही फूड कोर्ट का निर्माण भी किया गया है। यहां लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story