सज गया मेला उत्सव: अभनपुर, नवा रायपुर सहित आसपास के गांवों में हाईअलर्ट, 1 नवंबर को आएंगे मोदी

सज गया मेला उत्सव : अभनपुर, नवा रायपुर सहित आसपास के गांवों में  हाईअलर्ट, 1 नवंबर को आएंगे मोदी
X

राज्योत्सव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव समेत पांच बड़े और भव्य कार्यक्रमों में शिरकत करने 1 नवंबर को नवा रायपुर आएंगे।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव समेत पांच बड़े और भव्य कार्यक्रमों में शिरकत करने 1 नवंबर को नवा रायपुर आएंगे। वीवीआईपी की सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेलास्थल सज चुका है और नवा रायपुर के बड़े इलाके में एसपीजी ने मोर्चा संभाला लिया है। शुक्रवार से वीआईपी रूट पर आम लोगों की आवाजाही बंद हो जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए नवा रायपुर, अभनपुर समेत आसपास के गांवों के 15 किमी एरिया को हाईअलर्ट जोन घोषित किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रमों में जिस रूट से आएंगे-जाएंगे, एसपीजी के जवानों ने गुरुवार को उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया । एसपीजी जवानों के साथ ही पुलिस के अफसर मौजूद रहे। पुलिस अफसरों के अनुसार एसपीजी जवानों का जत्था मंगलवार से रायपुर पहुंच चुका है और उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के अनुसार अभनपुर तथा नवा रायपुर से सटे 15 किलोमीटर के एरिया को हाई अलर्ट जोन घोषित किया गया है। जिन ग्रामीण इलाकों को हाई अलर्ट जोन घोषित किया गया है, उन क्षेत्रों को जोन में बांटकर पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी।

सुरक्षा में पांच हजार पुलिस जवानों होंगे तैनात
सुरक्षा प्रभारी राजपत्रित पुलिस अधिकारी होंगे। जवानों की तैनाती प्रधानमंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व की जाएगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पांच हजार पुलिस जवानों की तैनाती की जा रही है। इनमें कई जिलों के जवान, अफसर शामिल हैं। मंच से 60 फीट दूर होगी बैठक व्यवस्था - मेला स्थल पर प्रधानमंत्री जहां लोगों को संबोधित करेंगे, वहां वीआईपी के साथ सामान्य लोगों की बैठने की व्यवस्था मुख्य मंच से 60 फीट दूर होगी। जहां सीटिंग व्यवस्था की गई है, वहां और 10 फीट दूर से चेयर लगाए जाएंगे। इस तरह से लोगों से प्रधानमंत्री की दूरी 70 फीट रहेगी। यह व्यवस्था एसपीजी के प्रोटोकॉल के हिसाब से की गई है।

इतने पुलिस अफसर पीएम के करीब होंगे
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 95 पुलिस अफसरों की स्पेशल टीम बनाई गई है। इसमें से दो दर्जन अफसर प्रधानमंत्री के करीब रहेंगे। नवा रायपुर में ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग आईपीएस रैंक के दो पुलिस अफसर करेंगे। यहां 16 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है, पार्किंग सुचारू रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी चार राजपत्रित पुलिस अफसरों की दी गई है।

आज से आवाजाही बंद
प्रधानमंत्री के साथ वीआईपी की जिन रूट से आवाजाही होगी, उस रूट पर शुक्रवार से सामान्य लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। एयरपोर्ट जाने वाले शनिवार को पुराने टर्मिनल के गेट नंबर-4 से एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। एयरपोर्ट का मेन गेट जिस दिन प्रधानमंत्री रायपुर आएंगे, उसी दिन बंद रहेगा। एयरपोर्ट पहुंचने वाले लोगों की बारीकी से जांच होगी। इसीलिए शनिवार को एयरपोर्ट जाने वालों को समय से एक घंटा पहले पहुंचने कहा जा रहा है।

तीन लेयर में रहेगी सुरक्षा
प्रधानमंत्री की सुरक्षा तीन लेयर में रहेगी। पहली तथा दूसरी लेयर में एसपीजी के अफसर-जवान रहेंगे। तीसरी लेयर में राज्य पुलिस के जवान रहेंगे। तीसरी लेयर की सुरक्षा में राजपत्रित पुलिस अफसरों के साथ टीआई स्तर के अधिकारी होंगे। पुलिस अफसरों की ड्यूटी चार्ट को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस के ड्यूटी चार्ट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। ड्यूटी चार्ट फाइनल होने के बाद संबंधित अफसरों की शुक्रवार से तैनाती की जाएगी।

शांति का टापू बनेगा 'शांति शिखर'
नवा रायपुर के सेक्टर-20 में नवनिर्मित ब्रहमाकुमारी संस्थान का भव्य शांति शिखर रिट्रीट सेंटर 'एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड' को 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के नाम समर्पित करेंगे। लगभग दो एकड़ जमीन पर बना भवन देखने में राजस्थानी शैली के महल का अहसास देता है। यह पांच मंजिला भवन हाईटेक सुविधाओं से लैस है। ब्रहमाकुमारीज के देश-विदेश में स्थित रिट्रीट सेंटर में यह अपने आप में सबसे अनोखा और आकर्षक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story