राज्योत्सव 2025: आरू साहू, निर्मला ठाकुर और ऐश्वर्या पंडित के गीतों पर झूमेगा छत्तीसगढ़

आरू साहू, निर्मला ठाकुर और ऐश्वर्या पंडित
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 बरस पूरे होने पर नवा रायपुर में होने जा रहे राज्योत्सव के सांस्कृतिक मंच पर छत्तीसगढ़ी कलाकार जलवा बिखेरेंगे। राज्योत्सव के उद्घाटन सेरेमनी में 1 नंवबर को छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय लोक गायिका आरू साहू अपनी रंगारंग प्रस्तुति से भव्य आगाज करेंगी। इसके अलावा प्रसिद्ध लोक गायिका निर्मला ठाकुर और जाने माने सिंगर ऐश्वर्या पंडित अपनी सुरों से नवा रायपुर की फिजा में मधुर आवाज से समा बांधेंगी।
संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 से 5 नवंबर तक राज्योत्सव के मुख्य सांस्कृतिक मंच पर इन स्टार छत्तीसगढ़ी गायिकाओं द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बता दें कि आरू साहू छत्तीसगढ़ की एक युवा लोक गायिका हैं, जो अपनी गायन प्रतिभा के कारण कम उम्र में ही प्रसिद्ध हो गई हैं। उनकी लोकप्रिय गीतों में फुलवारे अंगना द्वारे, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, और सेवा गीत जैसे लोकप्रिय गाने शामिल हैं। उन्होंने 'फुलवा', 'रीग बिग अंजोर' सुआ गीत और 'चहके चिरैया' जैसे लोक गीतों से श्रोताओं में खास लोकप्रियता हासिल की है।
राज्योत्सव में और भी छत्तीसगढ़ी स्टार कलाकारों की होंगी प्रस्तुतियां
वहीं, राज्योत्सव में और भी छत्तीसगढ़ी स्टार कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। राज्योत्सव के लिए सलेक्ट सभी स्टार कलाकरों की फाइनल सूची सोमवार तक जारी होने की संभावना है। रविवार तक स्टार छत्तीसगढ़ी लोक गायिकाओं में आरू साहू, निर्मला ठाकुर और सिंगर ऐश्वर्या पंडित के नाम फाइनल हो चुके हैं। ऐसे में राज्योत्सव में प्रदेश के पारंपरिक लोक गीत व संगीत व सात सुरों की इंद्रधनुषीय छटा से दर्शक मंत्रमुग्ध होने वाले हैं।
लाइव प्रस्तुति को देखना व सुनना श्रोताओं के लिए होगा अद्भुत अनुभूति
छत्तीसगढ़ी लोकगीतों में गायिका निर्मला ठाकुर की खास जगह है। उनके छत्तीसगढ़ी लोकगीतों में काबर समाये रे बैरी नैना म... आ जाना परदेसी पिया आ जाना.... चांदी के मुंदरी..... तरिया तीर के पटवा भाजी... जैसे कर्णप्रिय गीत श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देता है। ऐसे में राज्योत्सव के मंच पर गायिका निर्मला ठाकुर की लाइव प्रस्तुति को देखना व सुनना श्रोताओं के लिए एक अद्भुत अनुभूति होगा।
ऐश्वर्या के मधुर गीतों का छाएगा जादू
सिंगिंग शो से लोकप्रियता पाने वाली ऐश्वर्या पंडित राज्योत्सव के मंच पर अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरेंगी। उनके कुछ लोकप्रिय हिंदी गीतों में बैठे-बैठे.. संग तेरे... थोड़ा-थोड़ा प्यार... और भक्ति गीतों में गोविंद चले आओ.. एवं सांसों की माला पे... श्रृंखला के भक्ति गीत काफी सुने जाते हैं। राज्योत्सव के मंच से इन गीतों का श्रोताओं पर मधुर आवाज का जादू छाएगा।
