स्टेट बार काउंसिल चुनाव: शत्रुघन साहू की हुई धमाकेदार जीत, नगरी अधिवक्ता संघ ने दी बधाई

अधिवक्ता शत्रुघन साहू
नगरी। छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव 2025 में धमतरी जिले से पहली बार अधिवक्ता शत्रुघन साहू ने शानदार एवं निर्णायक बढ़त के साथ विजय प्राप्त की है। उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर अधिवक्ता संघ नगरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
मेहनती, सक्रिय और अधिवक्ताओं के हितों की आवाज़ लगातार उठाने वाले शत्रुघन साहू की यह जीत पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण मानी जा रही है। नगरी अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कहा कि साहू की जीत से अधिवक्ता समाज की आवाज़ अब और अधिक प्रभावशाली ढंग से राज्य स्तर पर पहुंचेगी।
अधिवक्ता संघ बेहतर कार्य करने की जताई उम्मीद
अधिवक्ता संघ ने उम्मीद जताई कि शत्रुघन साहू अपने संघर्षशील स्वभाव, अनुभव और नेतृत्व क्षमता के दम पर अधिवक्ता समाज के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाते रहेंगे और न्याय व्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इन वरिष्ठ लोगों ने दी बधाई
बधाई देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता कुशाल चंद जैन, टी.बी. अग्रवाल, मारुत गंजीर, संरक्षक दीपक सोनी, अध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर, सचिव तुलसीराम साहू, उपाध्यक्ष सुरेश प्रजापति, रीना दीपक, कोषाध्यक्ष सुरेश साहू, चित्रभानु तेजस, रूद्र प्रकाश साहू, मुकेश साहू, फारुख खान लोहानी, जागेश सोलंके, दिलीप शर्मा, अभिषेक जैन, खेमराज देवांगन, पुष्पेंद्र साहू, मुकेश सेमरे, दुष्यंत कौशल, प्रमोद साहू, खीरेन्द्र सुरेशा, राजेंद्र मिश्रा, सोनराज नेताम, सिरधन सोम, सरस्वती चनाप सहित अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य शामिल रहे।
