छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल सदस्य बने शत्रुहन: ये सफलता हासिल करने वाले वे धमतरी जिले के पहले वकील

ये सफलता हासिल करने वाले वे धमतरी जिले के पहले वकील
X

अधिवक्ता संघ परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल

धमतरी के वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर जिला इतिहास में नया अध्याय जोड़ा।

गोपी कश्यप - नगरी। छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद (State Bar Council) चुनाव में धमतरी जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने उल्लेखनीय विजय प्राप्त कर सदस्य पद हासिल किया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही उन्होंने जिले के अधिवक्ता समुदाय को गर्व का क्षण प्रदान किया है, क्योंकि यह पहली बार है जब धमतरी से कोई अधिवक्ता राज्य विधिज्ञ परिषद में निर्वाचित हुआ है।

अधिवक्ता समाज में हर्ष की लहर
परिणाम घोषित होते ही धमतरी जिला अधिवक्ता संघ परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल छा गया। अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं और विजय का जश्न मनाया।

'यह जीत पूरे अधिवक्ता समाज की है'- शत्रुहन सिंह साहू
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित सदस्य अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने कहा 'यह जीत किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे अधिवक्ता समाज की एकता और विश्वास की जीत है। अधिवक्ता हित मेरे लिए सर्वोपरि हैं और मैं परिषद में हर अधिवक्ता की आवाज़ सशक्त रूप से उठाऊँगा।'


उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता अधिवक्ता कल्याण कोष की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाना होगी, साथ ही युवा अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान हेतु नई योजनाएँ लाने पर उनका विशेष ध्यान रहेगा।

युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन मंच और डिजिटल लॉ लाइब्रेरी की पहल
अधिवक्ता साहू ने बताया कि वे परिषद में ‘युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन मंच’ और ‘डिजिटल लॉ लाइब्रेरी’ जैसी योजनाएँ लागू करेंगे। इन पहलों से अधिवक्ताओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और विधि क्षेत्र को अधिक सक्षम व पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी।

बार और बेंच के रिश्ते पर जोर
शत्रुहन सिंह साहू ने कहा 'बार और बेंच न्याय व्यवस्था के दो पहिए हैं, इनके बीच आपसी सम्मान और संवाद की भावना को मजबूत करना समय की मांग है। विधि व्यवसाय केवल आजीविका नहीं, बल्कि न्याय और समाज के बीच का सेतु है यदि अधिवक्ता सशक्त होंगे, तो न्याय की नींव भी मजबूत होगी।'

अधिवक्ता संघ ने दी शुभकामनाएँ
धमतरी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता बी.के. सिन्हा ने बधाई देते हुए कहा कि, 'अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू की विजय केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम की नहीं, बल्कि धमतरी के अधिवक्ताओं की एकता और सक्रियता का परिणाम है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि अधिवक्ता हितों के सशक्त प्रतिनिधित्व की दिशा में नई शुरुआत करेगी।”

संघ के सचिव अधिवक्ता सौरभ मिश्रा ने कहा, 'साहू की जीत ने धमतरी जिले का नाम पूरे प्रदेश में ऊँचा किया है। यह विजय अधिवक्ताओं के विश्वास और मेहनत की सामूहिक सफलता है।”

संघ के अन्य सदस्य जैसे अमित झा, सुनील सोलंकी, जयप्रकाश साहू, सचिन जाचक, दिव्यांशु साहू, अनिल साहू, गोपी कर्रे और कपिल नारायण चलाकी ने भी उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story