शहर के बीचो-बीच रफ्तार का कहर: दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़े, दो युवक गंभीर रूप से घायल

शहर के बीचो-बीच रफ्तार का कहर: दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़े, दो युवक गंभीर रूप से घायल
X

घटनास्थल की तस्वीर 

बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार दो बाइक की आमने -सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक चालक घायल हो गए।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले मेें तेज रफ्तार का कहर अब आउटर क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि शहर के बीचों-बीच भी लगातार देखने को मिल रहा है। सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे नगर पालिका कार्यालय के सामने, शहर के सबसे व्यस्त और आवाजाही वाले मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि, एक बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा। टक्कर के बाद युवक के सिर में गंभीर चोट आई और हेलमेट न होने के कारण उसे गहरा घाव लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज गति में थे, जिसके चलते चालक संतुलन नहीं बना पाए और यह दुर्घटना हो गई। घटना में घायल युवक की पहचान आशुतोष गुप्ता, निवासी बलौदा बाजार के रूप में हुई है। वही दूसरे बाइक में सवार युवक भी घायल हो गया है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल बलौदा बाजार ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर लगाने और पुलिस पेट्रोलिंग की मांग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस दुर्घटना के बाद शहरवासियों में एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों को लेकर नाराजगी देखने को मिली है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका मार्ग जैसे व्यस्त क्षेत्र में गति सीमा लागू करने, स्पीड ब्रेकर लगाने और नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story