छत्तीसगढ़ में भी SIR: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कांफ्रेंस, 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा घर-घर सर्वे

छत्तीसगढ़ में शुरू होगी SIR प्रक्रिया
X

छत्तीसगढ़ में शुरू होगी SIR प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। जिसके बाद प्रदेश में SIR की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार के प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसी के साथ मंगलवार से विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके तहत राज्य में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मंगलवार को शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। SIR संबंधी प्रिंटिंग और ट्रेनिंग मंगलवार से लेकर 3 नवंबर तक चलेगा। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक BLO न्यूमेशन फॉर्म लेकर घर- घर जाएंगे। इस दौरान BLO न्यूमेशन फॉर्म को मतदाता से ही कलेक्ट करेंगे 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक आपत्ति ली जाएगी

7 फरवरी को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
जानकारी के अनुसार, 7 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा। राज्य में 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार मतदाता हैं। छत्तीसगढ़ में 24 हजार 371 मतदान केंद्र है। वहीं 38 हजार 338 राजनीतिक पार्टियों के एजेंट और राज्य के 33 जिलों में 467 ERO/AERO है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story