विधानसभा विशेष सत्र: सीएम साय ने गिनाईं 25 वर्षों की उपलब्धियां, दिया नए संकल्पों का पैगाम

सीएम साय ने गिनाईं 25 वर्षों की उपलब्धियां, दिया नए संकल्पों का पैगाम
X

सीएम विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र के समापन पर सीएम साय ने राज्य की 25 वर्षीय विकास यात्रा का ब्यौरा पेश किया, इस दौरान नई बिजली योजना और बस्तर विकास जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हुईं।

रायपुर। सीएम विष्णु देव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र के समापन अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा केवल एक भवन नहीं, बल्कि तीन करोड़ जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं का प्रतीक है। संविधान के अमृत वर्ष में आयोजित इस सत्र को उन्होंने लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति समर्पण का अवसर बताया।

श्रेष्ठ संसदीय परंपराओं की गूंज- छत्तीसगढ़ का गौरवशाली सफर
सीएम साय ने कहा कि विधानसभा भवन अंत्योदय और जनकल्याण की ऐतिहासिक उपलब्धियों का साक्षी रहा है। उन्होंने बताया कि-

  • 25 वर्षों के विधायी कार्यों ने समृद्ध छत्तीसगढ़ की नींव रखी
  • भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तक कई विशिष्टजन इस सदन को संबोधित कर चुके हैं
  • अविभाजित मध्यप्रदेश की संसदीय परंपराओं को छत्तीसगढ़ ने और अधिक समृद्ध किया

25 वर्षों की जनाकांक्षा का उत्सव- प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए विधानसभा परिसर का लोकार्पण
सीएम साय ने बताया कि राज्य स्थापना के रजत महोत्सव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा-

  • यह सिर्फ इमारत का लोकार्पण नहीं बल्कि 25 वर्षों की जन संघर्ष और जन गौरव का सम्मान है
  • स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राज्य गठन और विकास की बुनियाद रखी गई
  • खाद्य सुरक्षा, धान खरीदी और ग्रामीण सड़कों के मॉडल को देशभर में सराहा गया

योजनाओं और कानूनों से बदलते छत्तीसगढ़ की तस्वीर
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 25 वर्षों में इस सदन से कई ऐतिहासिक विधेयक पारित हुए—

  • टोनही प्रताड़ना निवारण विधेयक
  • लोक सेवा गारंटी कानून
  • युवाओं को कौशल विकास अधिकार देने वाला कानून
  • कृषि मंडी, नगर निगम, राजधानी क्षेत्र विकास जैसे संशोधन विधेयक
  • छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार ने विकास की गति को और तेज किया

26 लाख से अधिक पीएम आवास स्वीकृत
सीएम साय ने बताया कि, 26 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास अनुमोदित किया गया वहीं रसोई के आधुनिकीकरण में उज्ज्वला योजना की भूमिका रही और हर घर बिजली उपलब्ध कराने में राज्य ने ऐतिहासिक प्रगति की।

नई बिजली योजना: 42 लाख उपभोक्ताओं को राहत
विशेष सत्र में सीएम साय ने 1 दिसंबर से लागू होने वाली नई बिजली सहायता योजना की घोषणा की-

  • 200 यूनिट तक खपत वाले 36 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को हाफ बिजली
  • 200-400 यूनिट खपत वाले 6 लाख उपभोक्ताओं को एक वर्ष तक राहत
  • पीएम सूर्यघर योजना के तहत प्रदेश सरकार देगी 15,000 से 30,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी
  • भविष्य में उपभोक्ताओं को हाफ से फ्री बिजली की ओर ले जाने का लक्ष्य

नक्सलवाद पर बड़ा बयान- 2026 तक पूरी तरह खत्म होने का दावा
सीएम साय ने दावा किया कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा और बताया-

  • सैकड़ों नक्सलियों का आत्मसमर्पण
  • शीर्ष कैडरों की गिरफ्तारी
  • सुरक्षा कैंपों का विस्तार
  • नियद नेल्ला नार योजना, पीएम जनमन योजना, उत्कृष्ट ग्राम अभियान के सकारात्मक परिणाम

युवा शक्ति ने गढ़ा आधुनिक छत्तीसगढ़
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में IIT, NIT, IIM, NLUs जैसे राष्ट्रीय संस्थान स्थापित है निफ्ट, फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की शुरुआत हुई वहीं नवा रायपुर IT, फार्मा और टेक्सटाइल हब के रूप में उभर रहा है, मेडिसिटी और सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों की दिशा में बड़े कदम रहे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का संबोधन
अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, संयोग से 25 वर्षों की यात्रा में 25 सदस्यों ने अपनी बात रखी, यह सदन सिर्फ कानून नहीं बल्कि बेहतर भविष्य बनाता है। किसानों के शून्य ब्याज ऋण, सड़क नेटवर्क, मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े निर्णय यहीं से पास हुए अब अगला शीतकालीन सत्र 14 से 17 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story