रिवाल्वर लहराते वीडियो वायरल: बिलासपुर में दहशतगर्दी मचाने वाले सात बदमाश गिरफ्तार

सात बदमाश गिरफ्तार
बिलासपुर। सोशल मीडिया में रिवाल्वर लहराते वीडियो वायरल कर अपने आपको डॉन बताकर दहशतगर्दी मचाने वाले 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक रिवाल्वर, एक पिस्टल, एयरगन, चाकू, बेसबाल स्टिक, बाइक जब्त की गई है। दो दिन पूर्व शिवम मिश्रा का रिवाल्वर लहराते हुए अपने आपको डान बताकर दहशतगर्दी मचाते वीडियो वायरल हुआ था। एसएसपी रजनेश सिंह ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए इस तरह के वीडियों वायरल करने वाले गुण्डे बदमाशों पर सख्ती से कार्रवाई करने आदेश दिया। सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने विशेष टीम बनाकर गुण्डे बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू की। तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने बनारस से ट्रैक करते हुए रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
डॉन बनने से जिंदगी जेल में कटेगी
बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि, ऐसे लोग ध्यान रखें जिन्हें गुंडागर्दी का शौक है। वे गुण्डागर्दी छोड़कर परिश्रम कर कामकाज में अपने आपको लगाएं और अपने परिवार के लिए महत्वपूर्ण बनें और समाज के लिए काम आएं। ऐसे गुंडागर्दी करने से और डॉन बनने से जिंदगी जेल में कट सकती है और जिंदगी बेकार चली जाएगी।
बिलासपुर। सोशल मीडिया में रिवाल्वर लहराते वीडियो वायरल कर अपने आपको डॉन बताकर दहशतगर्दी मचाने वाले 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। @BilaspurDist @BilaspurPolice pic.twitter.com/MJbXAY7KjL
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 13, 2025
आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही
सीएसपी श्री परिहार ने बताया, पकड़े गए आरोपियों, उनके परिजनों एवं गिरोह के अन्य सदस्यों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की पहचान करने के बाद जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और उन्हें भी कानून की दायरे में लाया जाएगा।
दो बदमाश पिस्टल के साथ पकड़ाए
पुलिस ने गुण्डा बदमाश लुट्ट पाण्डेय से पूछताछ करने के बाद रविवार की शाम सिविल लाइन क्षेत्र में दबिश देकर उसके अन्य दो साथियों को पकड़कर एक पिस्टल बरामद किया गया है। सिविल लाइन पुलिस ने पिस्टल जब्त कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
इतने मामले हैं दर्ज
आरोपी लुट्ट पाण्डेय, लक्की यादव, शंभु यादव, शिवम मिश्री के खिलाफ जिले में अपराध क्रमांक 1100/25, धारा 296, 332, 324, 4, 351, 2, 191, 2, अपराध क्रमांक 1199/25 धारा 296, 115, 2, 351, 2, 3, 5, 49, 111, 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 1227/25 धारा, 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट। आरोपियों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट करना, चाकू से हमला, नशे के कारोबार में संलिप्त रहना एवं संगठित तरीके से दशहत फैलाने जैसे अपराध किए गए हैं।
