लल्ला, नान्हू, अन्ना समेत 6 बदमाश जिलाबदर: ये तीन महीने तक रायपुर और उसके आस-पास के जिलों में नहीं घुस पाएंगे

लल्ला, नान्हू, अन्ना समेत 6 बदमाश जिलाबदर : ये तीन महीने तक रायपुर और उसके आस-पास के जिलों में नहीं घुस पाएंगे
X

6 बदमाश जिलाबदर

रायपुर जिले के 6 बदमाशों को मंगलवार को कलेक्टर गौरव सिंह ने कार्रवाई करते हुए 3 माह के लिए जिलाबदर किया है।

रायपुर। हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, गुंडागर्दी सहित अन्य कई तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले रायपुर जिले के 6 बदमाशों को मंगलवार को कलेक्टर गौरव सिंह ने कार्रवाई करते हुए 3 माह के लिए जिलाबदर किया है। कलेक्टर ने यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर लाल उमेद सिंह की अनुशंसा पर की है।

कलेक्टर ने सभी बदमाशों के विरुद्ध छतीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (ख) के तहत दाण्डिक प्रकरणों में 10 नवंबर को आदेश पारित किया है। इसमें बदमाशों को निर्देश दिए गए हैं कि सात दिनों के भीतर 16 नवंबर तक रायपुर, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार की राजस्व सीमाओं से बाहर जाना होगा तथा 9 फरवरी 2026 तक पुनः इन सीमाओं में प्रवेश बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के नहीं कर पाएंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इन बदमाशों को किया जिलाबदर
जिलाबदर किए गए बदमाशों में लल्ला उर्फ टुमन सोनवानी 24 वर्ष निवासी सदर रोड नवापारा थाना गोबरानवापारा, संदीप जगने 23 वर्ष निवासी दुर्गा नगर न्यू राजेंद्र नगर रायपुर, पितेश्वर साहू 28 वर्ष निवासी चंगोराभाठा डीडीनगर, गिरधारी पटेल 32 वर्ष निवासी आजाद चौक थाना आरंग, नान्हू तांडी उर्फ अन्ना तांडी 47 वर्ष निवासी मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर, खीरधर तांडी 26 वर्ष निवासी बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू शामिल हैं।

एक सप्ताह में 7 बदमाश किए गए जिलाबदर
सप्ताहभर में जिलाबदर की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले कलेक्टर ने 5 नवंबर को दीपक कालोनी राजेंद्रनगर निवासी जोगिंदर बाघ 19 वर्ष को तीन माह के लिए जिलाबदर किया है, वहीं दूसरी कार्रवाई में आधा दर्जन बदमाशों को जिलाबदर किया है। इस तरह सप्ताहभर में अब तक सात बदमाशों को जिलाबदर करने की कार्रवाई की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story