सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी महंगी: ठग ने दोस्त बनकर महिला वनकर्मी से ऐंठ लिए 6 लाख से अधिक रुपए

सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी महंगी : ठग ने दोस्त बनकर महिला वनकर्मी से ऐंठ लिए 6 लाख से अधिक रुपए
X

फाइल फोटो 

सीतापुर में ठगों ने सोशल मीडिया पर वन विभाग की एक महिला ने दोस्ती कर 6 लाख से अधिक रुपये ठग लिए। जिसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। सोशल मीडिया पर विदेशी दोस्त बनाना और उससे चेटिंग करना एक महिला वनकर्मी को काफी महंगा पड़ गया। दोस्त बने ठग ने महंगे विदेशी गिफ्ट देने का झांसा देकर महिला वनकर्मी से लाखों रुपए ठग लिए। जब महिला वनकर्मी को दोस्त बन ठग द्वारा ठगे जाने का अहसास हुआ। तब उसने विदेशी ठग के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए ठगी के मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार, वन विभाग सीतापुर में कार्यरत ग्राम सोनतराई निवासी महिला वनकर्मी की सोशल मीडिया फेसबुक में किसी विलियम डेविड नामक व्यक्ति से दोस्ती हो गई। जिसके बाद दोनों व्हाट्सएप के माध्यम से आपस मे बात करने लगे थे। इसी दौरान युवक व्हाट्सएप के माध्यम से फारेन करेंसी, ज्वेलरी समेत अन्य गिफ्ट आइटम की फोटो भेजा करता था। जिसे वो गिफ्ट के तौर पर महिला वनकर्मी को देने की बात कहता था। महिला वनकर्मी भी उसके झांसे में आ गई और वो गिफ्ट लेने को तैयार हो गई। जिसके बाद उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया जो खुद को मुंबई एयरपोर्ट की कर्मचारी बता रही थी। उसने मोबाइल पर महिला वनकर्मी को बताई कि तुर्किये से आपके नाम विलियम डेविड ने 50 हजार डॉलर भेजा है। जिसकी प्रोसेसिंग फीस डॉलर को भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करने एवं इनकम टैक्स की फीस के रूप में आपको पैसे जमा करने होंगे। अगर पैसा जमा नहीं किया तो आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

महिला ने डरकर दिए 6 लाख 13 हजार रुपये
महिला वनकर्मी ने डर के मारे उसके झांसे में आ गई और उसने दो किस्तों में महिला को 6 लाख 13 हजार रुपये भुगतान कर दिए। भुगतान करने के बाद उसे न तो कोई गिफ्ट मिला और न ही सोशल मीडिया पर दुबारा कभी बात हुई। तब जाकर महिला वनकर्मी को यह समझ मे आया कि वो ठगी का शिकार हो गई है। ठग ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसे दोस्त बनाकर उसके लाखों रुपए ठग लिए। जिसके बाद ठगी की शिकार बनी महिला ने अज्ञात ठग के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दिया है। पुलिस ने धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज- IO
इस संबंध में जांच अधिकारी उपनिरीक्षक रघुनाथ भगत ने बताया कि ठगी की शिकार हुई महिला वनकर्मी द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले अपराध दर्ज करते हुए अज्ञात ठग के विरुद्ध जांच की जा रही है।

जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोग हो रहे हैं ठगी के शिकार
सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी और जालसाजी को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के बाद भी लोगों में जागरूकता नही आ रही है। शासन एवं पुलिस प्रशासन विभिन्न माध्यमों से लोगों को ठगी से बचने के लिए अभियान चला रहे हैं। इसके बाद भी लोग जानबूझकर ठगी के शिकार होते जा रहे है। दिनोंदिन इस तरह की घटनाएं नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से ठग लोगों को नए नए प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बना रहे है। जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। लोग अगर थोड़े सावधान हो जाये तो वो ठगों के झांसे में आने से बच जायेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story