सूर्य अर्घ्य के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व: घाटों पर उमड़ी व्रतियों की भीड़, तालाब के चारों तरफ दिखी श्रद्धालुओं की भीड़

सूर्य अर्घ्य के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व : घाटों पर उमड़ी व्रतियों की भीड़, तालाब के चारों तरफ दिखी श्रद्धालुओं की भीड़
X

घाटों पर बैठी हुई व्रतियां 

पहले दिन नहाए खाये से शुरू होने वाला छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना एवं तीसरे दिन निर्जला व्रत रखते हुए अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। डूबते सूरज को अर्घ्य देने के बाद घाट बंधाई के साथ सूर्यदेव को समर्पित महापर्व छठ पूजा शुरू हो गया। इस दौरान बाजारडाँड़ एवं साई मंदिर के ओएस स्थित तालाब किनारे निर्मित छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

विदित हो नगर समेत क्षेत्रों में चार दिनों तक चलने वाला लोकआस्था का यह महापर्व छठ पूजा की शुरुआत शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन नहाए खाये से शुरू होने वाला छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना एवं तीसरे दिन निर्जला व्रत रखते हुए अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। चौथे दिन उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रती छठ महापर्व का समापन करते है। सूर्यदेवता को समर्पित छठपूजा को लेकर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बाजारडाँड़ एवं साई मंदिर के पास स्थित तालाब में नगर पंचायत द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है।

घाट के चारों तरफ प्रकाश की पर्याप्त
तालाब की साफ सफाई के साथ दोनों जगहों को शानदार तरीके से सजाया गया है और घाट के चारो तरफ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं के घाट में रुकने की भी पूरी व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की गई है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। ताकि, व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story