नवाखाई की खुशियां मातम में बदली: शराब के पैसों को लेकर दो भाइयों में विवाद, छोटे ने बड़े भाई की ली जान

नवाखाई की खुशियां मातम में बदली
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सीतापुर में नवाखाई पर्व के दौरान दुखद घटना, जब शराब के पैसों को लेकर दो भाइयों में विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने बड़े भाई की लकड़ी की फाड़ी से हत्या कर दी।

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में शराब के लिए पैसा मांगने पर दो भाइयों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा की छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली। इस घटना के बाद घर मे मनाया जा रहा नवाखाई की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने हत्या के जुर्म में आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार, ग्राम बटईकेला निवासी मुन्ना राम मरावी आ खीरू राम मरावी के यहाँ नवाखाई का पर्व मनाया जा रहा था। इस अवसर पर मुन्नाराम के यहाँ पारिवारिक सदस्यों के अलावा रिश्तेदार भी शामिल होने आए थे। पूरा परिवार हँसी खुशी माहौल में नवाखाई का पर्व मना रहा था।तभी मुन्नाराम ने अपने भाई ठाकुर राम से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। ठाकुर राम ने पैसा देने से मना करने पर मुन्नाराम बदतमीजी पर उतर आया और अपने भाई को गंदी-गंदी गालियां देने लगा।

लकड़ी की फाड़ी से सिर पर किया हमला
ठाकुर राम के मना करने के बाद भी वह नही माना और गालियां देता रहा। परिवार और रिश्तेदारों के बीच मुन्नाराम के गाली देने से ठाकुर राम आक्रोशित हो उठा और लकड़ी की फाड़ी से मुन्नाराम के सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मुन्नाराम गंभीर रूप से घायल हो गया।

हत्या का आरोपी गिरफ्तार
इस घटना के बाद मुन्नाराम घर में सन्नाटा पसर गया और नवाखाई की खुशियां मातम में बदल गई। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद घायल मुन्नाराम को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां उपचार के दौरान सिर में गंभीर चोट की वजह से मुन्नाराम ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की फाड़ी समेत ठाकुर राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरव पांडेय उपनिरीक्षक रघुनाथ राम भगत आरक्षक धनकेश्वर यादव राकेश यादव कृष्णा खेस शामिल थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story