सीतापुर में बवाल: देर रात मुस्लिम युवकों के समूह ने मोहल्ले में मचाया उत्पात, आक्रोशित शहरवासियों ने बुलाया बंद

देर रात मुस्लिम युवकों के समूह ने मोहल्ले में मचाया उत्पात, आक्रोशित शहरवासियों ने बुलाया बंद
X

आक्रोशित शहरवासियों ने किया नगर बंद

सीतापुर में देर रात मामूली विवाद पर असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाए जाने के बाद नगरवासियों में भारी आक्रोश फैल गया। विरोध में रातभर चक्काजाम और अगले दिन नगर बंद रहा।

अनिल उपाध्याय - सीतापुर। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 14 में रविवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा की गई मारपीट और गुंडागर्दी के विरोध में सोमवार को नगरवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सुबह होते ही हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और नगर बंद का आह्वान किया, जिसे स्थानीय व्यापारियों ने भी पूरा समर्थन दिया।

देर रात वार्ड में तनाव
जानकारी के अनुसार, एक वैवाहिक कार्यक्रम में हुए मामूली विवाद के बाद देर रात हथियारबंद मुस्लिम समाज के युवकों का एक बड़ा समूह वार्ड-14 में घुस आया और राह चलते लोगों के साथ मारपीट की, यहाँ तक बीच-बचाव करने आई महिलाओं से भी धक्का-मुक्की की, कई घरों में दहशत का माहौल बन गया और घटना के बाद आरोपी युवक वाहनों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।


रात में ही आक्रोश भड़का, NH-43 जाम
घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और वार्डवासियों सहित बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। देखते ही देखते थाने का घेराव कर दिया गया और नेशनल हाईवे-43 पर चक्काजाम हो गया, जहाँ लोगों ने टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। कड़ाके की ठंड के बावजूद यह चक्काजाम रात 1:30 बजे तक जारी रहा।

पुलिस द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। एडिशनल एसपी के मौके पर पहुंचने के बावजूद प्रदर्शन शांत नहीं हुआ। इसी बीच पुलिस टीम देर रात ही आरोपियों की तलाश में निकल गई।


सुबह नगर बंद, व्यापारियों ने दिया समर्थन
रात का चक्काजाम हटने के बाद भी लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ। सुबह होते ही नागरिकों ने शहर में नगर बंद की घोषणा कर दी। धीरे-धीरे पूरे शहर के बाज़ार बंद हो गए और यातायात बाधित होने लगा, जबकि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए थाना परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। नगर बंद को व्यापारियों, आम नागरिकों और स्थानीय संगठनों का व्यापक समर्थन मिला।

MLA और SP की समझाइश पर समाप्त विरोध प्रदर्शन
विधायक रामकुमार टोप्पो और एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो की समझाइश पर विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया है। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ।

पुलिस-प्रशासन चौकन्ना
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए थाना परिसर और हाईवे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस का कहना है कि, 'असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story