नाबालिग बाइकर्स गैंग ने मचाया शहर में आतंक: आक्रोशित टीचर्स एसोसिएशन ने टीआई को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

नाबालिग बाइकर्स गैंग ने मचाया शहर में आतंक : आक्रोशित टीचर्स एसोसिएशन ने टीआई को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग
X

आक्रोशित टीचर्स एसोसिएशन ने टीआई को सौंपा ज्ञापन  

सीतापुर में बढ़ती सड़क दुर्घटना एवं नाबालिग बाइकर्स गैंग आतंक के विरुद्ध टीचर्स एसोसिएशन ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में बढ़ती सड़क दुर्घटना एवं नाबालिग बाइकर्स गैंग आतंक के विरुद्ध टीचर्स एसोसिएशन ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में टीचर्स एसोसिएशन ने शहर में बढ़ती दुर्घटना के कारण होने वाली जनहानिपर रोकथाम के लिए बाइकर्स गैंग के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

उन्होंने बीते दिनों नाबालिग बाइकर्स गैंग की चपेट में आकर बुरी तरह घायल महिला शिक्षक का हवाला देते हुए कहा कि आज उनकी स्थिति काफी दयनीय है।इसके अलावा पूर्व में भी नाबालिग बाइकर्स गैंग की वजह से कई ऐसी घटनाएं हुई है। जिसकी वजह से लोगों के जान पर बन आई है। समय रहते अगर बाइकर्स गैंग के विरूद्ध कार्यवाही नही की गई तो ये लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते है।

नाबालिग बाइकर्स गैंग ने लोगों को कर रखा है परेशान
विदित हो कि धरपकड़ एवं कार्यवाही के अभाव में नाबालिग बाइकर्स गैंग का आतंक शहर में दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। मोडिफाइड साइलेंसर एवं बाइक की तेज रफ्तार बाइक से लोगों के नाक में दम करना इनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है। खासकर बाइक से स्कूल आने जाने वाले नाबालिग स्कूली छात्रों के गैंग ने ज्यादा उत्पात मचा रखा है। जिसकी वजह से शहर का माहौल खराब होने के साथ लोगों में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।


बीते दिनों एक प्रधानपाठिका को मारी थी ठोकर
विगत दिनों छुट्टी होने के बाद स्कूल से घर आ रही स्कूटी सवार प्रधानपाठिका विनीता सोनी को बाइक सवार नाबालिग स्कूली छात्रों ने सामने से ठोकर मार दी। इस दुर्घटना के बाद प्रधानपाठिका बुरी तरह घायल हो गई एवं उनके स्कूटी के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। नाबालिग स्कूली छात्रों के ठोकर से बुरी तरह घायल प्रधानपाठिका को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर ले जाया गया। जहाँ उनकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया जहाँ उनका उपचार चल रहा है। नाबालिग बाइकर्स गैंग का शहर में बढ़ता आतंक एवं होने वाली सड़क दुर्घटना को देखते हुए टीचर्स एसोसिएशन थाने पहुँच थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर शहर में उत्पात मचाने वाले बाइकर्स गैंग के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

टीचर्स एसोसिएशन ने जताया आक्रोश
टीचर्स एसोसिएशन के कहना है कि कार्यवाही के अभाव में नाबालिग बाइकर्स गैंग द्वारा सड़को पर स्टंट करना, एक दूसरे से रेस लगाकर शहर में हंगामा करना आम बात हो गई है। आपस मे रेस लगाकर एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में बाइकर्स गैंग अपने साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं। खासकर स्कूली समय मे इनके रफ्तार का आतंक सड़को पर काफी बढ़ जाता है। इस दौरान भीड़भाड़ ज्यादा होने की वजह से स्कूल आने जाने वाले स्कूली बच्चों एवं नगरवासियों के अंदर दुर्घटना की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। बाइकर्स गैंग की लापरवाह एवं असंवेदनशील क्रियाकलापों से अब लोगो का धैर्य जवाब देने लगा है।लोगों के अंदर बाइकर्स गैंग के आतंक को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग
इस संबंध में टीचर्स एसोसिएशन ने कहा की लोगों का धैर्य जवाब दे दे उससे पहले पुलिस को बाइकर्स गैंग के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर देनी चाहिए। ताकि शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक खत्म होने के साथ सड़क दुर्घटना पर लगाम लग सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिश्रा रामबिहारी गुप्ता संतोष सिंह रंजन सोनी सुग्रीव गुप्ता रचना सोनी आरती सोनी मेहताब आलम सुनील पैंकरा अजय गुप्ता रविंद्र द्विवेदी समेत काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

टीआई ने दिया कार्रवाई का आश्वाशन
इस संबंध में थाना प्रभारी सी आर चंद्रा ने बाइकर्स गैंग के विरुद्ध जांच एवं कार्यवाही की बात कही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story