गणेश विसर्जन के दौरान गांव में पसरा मातम: एसयूवी वाहन ने भीड़ को रौंदा, 6 साल के बच्चे की मौत और आठ घायल

गणेश विसर्जन के दौरान गांव में पसरा मातम : एसयूवी वाहन ने भीड़ को रौंदा, 6 साल के बच्चे की मौत और आठ घायल
X

अस्पताल में भर्ती लोग 

सीतापुर में गणेश विर्सजन के दौरान गांव में निकले जुलूस को एसयूवी वाहन के चालक ने रौंद दिया। इस हादसे में एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हैं।

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में गणेश विर्सजन के दौरान गांव में निकले जुलूस को एसयूवी वाहन के चालक ने रौंद दिया। इस घटना में एक छः साल के मासूम बच्चे की सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल है, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। यह घटना ग्राम आमाटोली की है।

मिली जानकारी के अनुसार, गणेश विसर्जन के दौरान निकली जुलूस में एक वाहन घुस आया और भीड़ को रौंदते हुए आगे निकल गया। इस घटना में ग्राम आमाटोली निवासी संध्या 22 वर्ष सुरजमनी 24 वर्ष अनाया 1 वर्ष रितेश 6 वर्ष अनिता 45 वर्ष दिव्यांशी 5 वर्ष आसना 2 वर्ष कल्पना 5 वर्ष कांता 40 वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से छः वर्षीय रितेश की हालत काफी नाजुक हो गई थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था। लेकिन बीच रास्ते मे ही उस मासूम ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया है। वहीं मासूम रितेश की मौत के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

शराब के नशे में था ड्राइवर- ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि, घटना के दौरान चालक शराब के नशे में था। इस घटना के बाद चालक ने थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं दुर्घटनाकारी वाहन लापता बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story