धान खरीदी शुरू होते ही कोचिया के घर छापा: पड़ोसी राज्यों से लाया गया 300 कट्टा धान जब्त कर सीलबंद किया

कोचिया के घर छापेमारी में मिला 300 कट्टा अवैध धान
अनिल उपाध्याय - सीतापुर। क्षेत्र में धान खरीदी का सीजन शुरू होते ही कोचियों की सक्रियता बढ़ गई है, पड़ोसी राज्यों से सस्ते दामों में धान लाकर, समितियों में बेचकर मोटी कमाई करने की तैयारी में जुटे कोचियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेलगांव में एक कोचिया के घर में छापेमारी की गई, जहां भारी मात्रा में अवैध धान का भंडारण पकड़ा गया।
कैसे हुआ खुलासा?
जानकारी के अनुसार, प्रशासन को ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्राम बेलगांव के निवासी मुकेश गुप्ता के घर में बड़े पैमाने पर अवैध धान रखा गया है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम ने रात में ही दबिश दी, मौके पर एक ट्रक सहित चालक को भी हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में चालक ने कबूल किया कि वह जशपुर से धान लाकर मुकेश गुप्ता के घर में खाली कर रहा था। चालक के बयान के बाद घर की तलाशी ली गई, जिसमें लगभग 300 कट्टा अवैध धान बरामद हुआ।

दस्तावेज मांगने पर नहीं दिखा पाया रिकॉर्ड
अधिकारियों ने मुकेश गुप्ता से धान से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर ही धान की गिनती कर सीलबंदी की प्रक्रिया पूरी की।
चालक मौके से फरार
कार्रवाई के दौरान मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। प्रशासन का यह कदम क्षेत्र में सक्रिय कोचियों के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है।
प्रशासन का बयान
कार्रवाई के बाद क्षेत्र के कोचियों में हड़कंप मचा हुआ है, प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि धान खरीदी अवधि में इसी तरह की सख्त निगरानी जारी रहेगी। नायब तहसीलदार राजेश यादव ने बताया कि, 'ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम बेलगांव में दबिश दी गई थी। तलाशी के दौरान घर में अनाधिकृत रूप से 300 कट्टा धान मिला, जिसे जब्त कर सील किया गया है।'
