28 सितम्बर को होगा 'साइक्लोथॉन': 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष साइक्लिस्ट ले सकेंगे भाग

28 सितम्बर को साइक्लोथॉन का किया जायेगा आयोजन
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष और विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बलौदाबाज़ार जिला एक ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। आगामी 28 सितम्बर को बलौदाबाज़ार में 'टूर द बलौदा' साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लोगों को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
साइक्लोथॉन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। अब तक 620 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है, जिनमें 150 से अधिक प्रतिभागी अन्य जिलों और राज्यों से हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि 'टूर द बलौदा' केवल बलौदा बाज़ार का ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का आयोजन बन चुका है। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि, यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य, पर्यटन और युवाओं की ऊर्जा को जोड़ने वाला अवसर है।
बलौदा बाजार। 28 सितम्बर को 'टूर द बलौदा' साइक्लोथॉन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष साइक्लिस्ट भाग ले सकेंगे। @DeepakSoni_1 #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/RxYN0VmieK
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 23, 2025
महिला और पुरुष ले सकेंगे भाग
कलेक्टर ने कहा- मैं प्रदेशवासियों, खासकर युवाओं और खेल प्रेमियों से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और बलौदाबाज़ार की पहचान को नई ऊँचाई दें। वहीं साइक्लोथॉन में 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष साइक्लिस्ट भाग ले सकेंगे। दोनों श्रेणियों में महिला और पुरुष वर्ग के लिए पृथक पुरस्कार रखे गए हैं।
बलौदाबाज़ार जिले के प्रतिभागी (पुरुष/ महिला वर्ग)
प्रथम पुरस्कार 25 हजार
द्वितीय पुरस्कार 15 हजार
तृतीय पुरस्कार 10 हजार

जिले के बाहर के प्रतिभागी (पुरुष/महिला वर्ग)
प्रथम पुरस्कार 25 हजार
द्वितीय पुरस्कार 15 हजार
तृतीय पुरस्कार 10 हजार

यंग राइडर के लिए है विशेष पुरस्कार
इसके अलावा प्रतियोगिता में यंग राइडर और वेटरन राइडर्स के लिए भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही 10-15 टोकन ऑफ एप्रिशिएशन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे, ताकि हर प्रतिभागी को प्रोत्साहन मिल सके।
