सिलतरा प्लांट हादसा: मृतकों के परिजनों को 46-46 लाख मुआवजा

सिलतरा प्लांट हादसा : मृतकों के परिजनों को 46-46 लाख मुआवजा
X

घटनास्थल की तस्वीर 

स्टील प्लांट में हुए दर्दनाक हादसे में छह मजदूरों की मौत को प्रबंधन ने दुर्भाग्यजनक घटना बताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि की घोषणा की है।

रायपुर/धरसींवा। सिलतरा स्थित स्टील प्लांट में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में छह मजदूरों की मौत को प्लांट प्रबंधन ने दुर्भाग्यजनक घटना बताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि की घोषणा की है। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को नौकरी तथा पेंशन देने की घोषणा की है। हादसे में घायल आधा दर्जन मजदूरों में से एक मजदूर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बाकी अन्य की स्थिति में सुधार होने का कंपनी प्रबंधन ने दावा किया है।

स्टील प्लांट प्रबंधन ने बयान जारी कर बताया कि, हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों को 45-45 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। साथ अंतिम संस्कार के लिए एक-एक लाख रुपए नकद राशि दी है। साथ ही प्रभावित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की प्लांट प्रबंधन ने घोषणा की है। जिन मृतकों के घर में कोई नौकरी करने योग्य नहीं है, उसके परिवार के सदस्य को 62 वर्ष उम्र तक पेंशन राशि देने की घोषणा की गई है। साथ ही मृतक मजदूर के परिवार के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा के लिए फीस की राशि देने की घोषणा की है।

अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे विधायक
दुर्घटना में मारे गए मजदूरों के अंतिम संस्कार में शामिल होने क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा पहुंचे। वहां उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों का सांत्वना दी। विधायक ने मृतकों के परिजनों को अंतिम संस्कार करने 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story