मौसम में बड़ा बदलाव: रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा समेत 14 जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम में बड़ा बदलाव:  रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा समेत 14 जिलों में बारिश की चेतावनी
X

File Photo 

छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव होने की आशंका है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव होने की आशंका है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 28 जनवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा समेत 14 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई हैं। वहीं तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने का भी अनुमान जताया जा रहा है। अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में जब हवा की दिशा में बदलाव होगा, तो तापमान में गिरावट होने से ठंड महसूस होगी। अब रात की अवधि छोटी होने की वजह से ठंड का असर भी धीरे-धीरे कम होने लगेगा।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story