रायपुर में दो नक्सली गिरफ्तार: बीजापुर से राजधानी आए थे इलाज कराने

नक्सल पति-पत्नी का नाम जग्गू उर्फ रमेश कुरसम और कमला कुरसम
रायपुर। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) की टीम ने आंबेडकर अस्पताल में उपचार कराने आए बीजापुर के एक महिला नक्सली सहित दो को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर एसआईए ने दोनों नक्सली को गिरफ्तार किया है। एसआईए को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक महिला नक्सली लंबे अरसे से पहचान छिपाकर डीडीनगर में किराए पर मकान लेकर रह रही थी। बताया जा रहा है कि, जग्गू ने मकान मालिक को फर्जी आधार कार्ड दिया था। दोनों नक्सलियों को एसआईए ने मंगलवार को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस को उनके पास से अहम दस्तावेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि सामान मिले है।गिरफ्तार नक्सली किस कैडर के हैं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।
बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार नक्सलियों का नाम जग्गू उर्फ रमेश कुरसम तथा कमला कुरसम है। कमला के रायपुर में होने की जानकारी मिलने के बाद जग्गू उसके बारे में जानकारी हासिल कर कमला के घर में रहकर अस्पताल में अपने पथरी का इलाज करा रहा था। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कमला का लीडर मारा गया था। इसके बाद कमला बुरी तरह से डर गई और वह छिपते-छिपाते रायपुर आ गई। कमला रायपुर में अपना पहचान छिपाकर रहने लगी। नक्सलियों से पूछताछ में एसआईए को क्या जानकारी मिली है, आने वाले दिनों में एसआईए इस संबंध में खुलासा कर सकती है।
बीजापुर में 26 नक्सली गिरफ्तार
वहीं 11 सितम्बर को बीजापुर में 13 लाख रुपये के 6 ईनामी समेत 26 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। बीजापुर में माओवादी नेटवर्क पर इसे करारा प्रहार माना जा रहा है। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए विस्फोटक एवं प्रतिबंधित संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री भी बरामद इनसे की है। संयुक्त कार्यवाही में DRG बीजापुर, थाना गंगालूर, भैरमगढ़, उसूर, आवापल्ली, तर्रेम, कोबरा 205 एवं केरिपु 196, 62 बटालियन के जवान शामिल थे।
