अड़सेना में 'श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ': प्रथम दिवस निकाली गई भव्य कलश यात्रा, दूर- दूर से कथा श्रवण करने पहुंच रहे भक्त

'श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ' के प्रथम दिवस निकाली गई कलश यात्रा
सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा नगर पंचायत अंतर्गत ग्राम अड़सेना में 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कथा के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर ग्राम का भ्रमण किया। इसके बाद महराज बाल योगी विष्णु अरोड़ा ने गोकर्ण की कथा सुनाई।
श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा श्रवण करने के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। कथा में गांव ही नहीं बल्कि आस- पास के अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे उन्होंने कथा का लाभ लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान ग्राम का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है, लोग लगातार कथा श्रवण करने के लिए दूर- दूर से पहुंच रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक हैं योगी विष्णु अरोड़ा
यह आयोजन यह आयोजन सरपंच तेजराम पाल अपने पितरों के पुण्य स्मृति में करा रहे हैं। जिसमें भक्त बाल योगी विष्णु अरोड़ा जी के मुखारविंद से कथा सुनने पहुंच रहे हैं। बाल योगी विष्णु अरोड़ा एक अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक हैं। वे बाल्यकाल से ही कथा करते आ रहे हैं। अब तक उन्होंने भारत समेत लगभग 24 देशों में कथा प्रवचन भागवत महापुराण देवी भागवत शिव पुराण और राम कथा कर चुके हैं।
