पहाड़ी पर विराजी हैं मां बम्लेश्वरी: नवरात्रि में जगमग रोशनी से उभरी मंदिर की भव्यता, देखिए अद्भुत तस्वीरें

डोंगरगढ़ स्थित पहाड़ पर विराजित मां बम्लेश्वरी
तरुणा साहू- रायपुर। छत्तीसगढ़ में शारदीय नवरात्रि का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां के प्रमुख देवी मंदिरों में एक से एक डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। देशभर से भक्त दर्शन करने के लिए मातारानी के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। इसी बीच छोटी मां बम्लेश्वरी मंदिर और पहाड़ पर विराजित माता के मंदिर की अद्भुत भव्यता देखने को मिली। जिसे देखने के बाद आप भी मंत्रमुग्ध हो जायेंगे।
देखिए मां बम्लेश्वरी मंदिर की अद्भुत तस्वीरें....

पहाड़ी के नीचे विराजमान छोटी मां बम्लेश्वरी मंदिर के रात का नजारा ( फोटो - एमडी तोसिफ )

पहाड़ पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर की 360 डिग्री तस्वीर

छोटी मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन करते हुए भक्तजन

छोटी मां बम्लेश्वरी मंदिर की ड्रोन से ली गई रात्रि की तस्वीर
