नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम: भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, 5 प्रेशर IED को भी किया गया नष्ट

भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में माओवादियों के छुपा कर रखे गए विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है। जिसमें 51 नग जिंदा बीजीएल,100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार समेत कई सामग्री शामिल है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए ऐसी साजिश रची थी।
दरअसल, ताड़पाला बेस कैम्प से कोबरा 206, केरिपु 229, 153 और 196 की संयुक्त टीम ने कररेगुट्टा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बीजीएल बनाने की सामग्री बरामद की गई है। जिसमें 51 नग जिंदा बीजीएल,100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार,स्टील पाइप 50 नग,भारी मात्रा में बिजली का तार,20 नग लोहे की शीट,40 नग लोहे की प्लेट शामिल है।

5 नग प्रेशर IED भी बरामद
सर्च अभियान के दौरान माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से 5 नग प्रेशर IED लगाए थे। जिसे जवानों ने अब बरामद कर लिया है। इसके बाद बीडी टीम की मदद से सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया है।

