नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम: भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री का डम्प बरामद

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
X

भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री का डम्प बरामद

सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है। माओवादियों ने इसे गड्ढे में छिपाकर रखा था।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पामेड़ क्षेत्र के FOB काउरगुट्टा क्षेत्र के जंगलों में कोबरा 208 बटालियन नक्सल गश्त सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान माओवादियों द्वारा गड्ढा में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री का डम्प बरामद किया गया।

बरामद सामग्री को माओवादियों ने ग्राम कंचाल के जंगलों में जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा रखा था। यह सामग्री माओवादियों द्वारा संभावित किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए एकत्र की गई थी, जिसे सुरक्षा बलों की सतर्क कार्यवाही से समय रहते विफल कर दिया है।


भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद
जवानों ने नक्सलियों के छिपाए गए ठिकाने से गन पावडर, बीजीएल सेल, कार्डेक्स वायर, बीजीएल राउण्ड, आरडीएक्स, इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, नॉन इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, पटाखे, तीर बम(इम्प्रोवाइज्ड), बैरल में उपयोग में आने वाला आयर रॉड, इम्प्रोवाईज्ड ग्रेनेड, क्रिस्टल शुगर ,रायफल बैनट, आयरन चिम्टा, आयरन रॉड, आयरन कटर,बैटरी, सोलर इन्वर्टर, लिथियम बैटरी, स्पूल वायर, कॉपर वायर बारमद किया है



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story