सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी: पहाड़ में जंगलों के बीच मिली नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के हथियार और विस्फोटक सामान किए बरामद
कोंटा। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने हथियार एवं विस्फोटक सामग्री निर्माण फैक्टी संचालित की जा रही थी। उसे सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। कार्रवाई में 150 सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल सुकमा की विशेष भूमिका रही। खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च आपरेशन के दौरान जगरगुंड़ा एरिया के ग्राम मीनागट्टा इलाके के घने जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पता चला।
फैक्ट्री को सुरक्षा बल ने ध्वस्त कर दिया। मौके से 8 सिंगल शॉट रायफल, हथियार बनाने के उपकरण, मशीनें, गन पार्ट्स, बड़ी मात्रा में विस्फोटक तथा हथियार निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में यह फैक्ट्री नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही थी। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई से नक्सलियों की यह हथियार फैक्ट्री पूरी तरह नष्ट कर दी गई है। जिससे माओवादियों को झटका लगा है।
फैक्ट्री से मिले सामान
नक्सलियों की आर्डिनेंस फैक्ट्री में सिंगल शॉट राइफल 8, 12 बोर कारतूस, 15 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 5. कॉर्डेक्स वायर 30 मीटर, मल्टीमीटर 1, सेफ्टी फ्यूज 30 मीटर, पीईके विस्फोटक 2 किलोग्राम, एएनएफओ विस्फोटक 1 किलोग्राम, अमोनियम नाइट्रेट 10 किलोग्राम, वायरलेस वीएचएफ सेट 8, वेल्डिंग मशीन 1. कटर मशीन 1, नक्सली वर्दी एवं वर्दी निर्माण सामग्री, नक्सली साहित्य तथा संदिग्ध सिंगल शॉट राइफल तथा अन्य सामग्री बरामद की गई है।
सप्लाई नेटवर्क को जड़ से मिटाएंगे
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि, सुकमा पुलिस शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। नक्सलियों की हिंसक विचारधारा और उनके सप्लाई नेटवर्क को जड़ से मिटाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
