पवन साय की कार में तोड़फोड़: नशे में सिपाही ने की वारदात, चालक से भी की गाली-गलौज

पवन साय की कार
X

प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय की कार 

प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय की कार में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी एक पुलिस कांस्टेबल निकला, जो वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ है।

रायपुर। प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय की कार में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी एक पुलिस कांस्टेबल निकला, जो वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब 5:40 बजे पवन साय इलाज के लिए छत्तीसगढ़ डेंटल अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल के पास कार रोकने के बाद वे उपचार के लिए भीतर चले गए, जबकि उनका चालक वाहन को महात्मा गांधी परिसर रायपुर के पार्किंग स्थल में खड़ी कर, अंदर बैठकर प्रतीक्षा कर रहा था। इसी दौरान अचानक ऊपर से मिट्टी से भरी बाल्टी फेंकी गई, जिससे कार का सामने शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

जब चालक ने ऊपर देखा तो पाया कि यह हरकत द्वितीय तल पर रहने वाले कांस्टेबल राकेश त्रिपाठी ने की थी। आरोप है कि राकेश त्रिपाठी ने अपनी बालकनी से खड़ा होकर गंदी गालियां दीं और कहा-तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरे घर के नीचे गाड़ी खड़ी करने की, इसके बाद उन्होंने गाली-गलौज किया। कार का ग्लास तोड़ने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।

कांस्टेबल को घर से पकड़कर लाया गया थाना
सूत्रों के अनुसार आरोपी कांस्टेबल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ है तथा महात्मा गांधी परिसर के पास बनी पुलिस कालोनी में ही वह रहता है। रात में नशे में होने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। इस मामले में जब राजनीतिक दबाव पड़ा तो पुलिस दोपहर कांस्टेबल के घर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर थाने लेकर आई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

निलंबन कार्रवाई की भी संभावना
इस मामले में कांस्टेबल के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 296, 324-4 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांस्टेबल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होने की भी संभावना जताई जा रही है। कांस्टेबल ने शराब के नशे में जो हरकत की है। इसे विभाग पुलिस सेवा के अनुशासन के विरुद्ध मानकर उसे निलंबित भी कर सकता है। इधर सीएसपी कोतवाली का कहना है कि कांस्टेबल ने जो अपराध किया है, उस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन विभागीय कार्रवाई पुलिस मुख्यालय ही कर सकता है, क्योंकि कांस्टेबल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story