स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव: 100 से ज्यादा शिक्षकों और अफसरों की बदली गई प्रतिनियुक्ति

X
महानदी भवन
स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर शिक्षकों और अफसरों की प्रतिनियुक्ति में बड़ा बदलाव किया है। इस संबंध में आदेश शुक्रवार को जारी हुआ है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा में सुधार लाने की सरकार की मंशा को अब लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। युक्तियुक्तकरण के बाद अब प्रतिनियुक्ति में आराम फरमा रहे शिक्षकों पर गाज गिरी है।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को थोक में प्रतिनियुक्ति पर भेजने और वापस बुलाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक, 100 शिक्षा अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति बदली गई है। इनमें अलग- अलग जिलों में पदस्थ शिक्षक और अधिकारी शामिल हैं।
देखिए सूची...
