रसोइयों के आंदोलन पर बोले सीएम साय: वे 50 फीसदी वेतन बढ़ोत्तरी मांग रहे, सरकार 25% तक देने को तैयार

रसोइयों के आंदोलन पर बोले सीएम साय : वे 50 फीसदी वेतन बढ़ोत्तरी मांग रहे, सरकार 25% तक देने को तैयार
X

सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के रसोइये 50 % मानदेय की बढ़ोतरी को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, सरकार 25% देने के लिए तैयार है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के रसोइये 50 % मानदेय की बढ़ोतरी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन के बीच दो रसोइयों की मौत हो गई है। इसको लेकर बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, सरकार 25% देने के लिए तैयार है।

सीएम श्री साय ने कहा कि, मुझे जो जानकारी मिली है कि, वे जरूर रसोईया थे। उनका आंदोलन चल रहा था, लेकिन मौत का इससे कोई संबंध नहीं है। पूरे प्रदेश में 88 हजार से अधिक रसोईया हैं। उनसे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संपर्क किया है। उनके मानदेय में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग है। सरकार अभी 25 प्रतिशत देने तैयार है उनसे चर्चा हुई है।

सीएम साय ने साइबर थाना का किया शुभारंभ
CM श्री साय ने पुलिस विभाग के लिए 255 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया। लोकार्पण को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, पुलिस विभाग के लिए बड़ा सौभाग्य का विषय है। साइबर थाना का शुभारंभ किया गया है। चौकी भवन, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, ट्रांजिट हॉस्टल और पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए हम पुलिस विभाग को बधाई देते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story