INH- हरिभूमि सृजन संवाद: रियल स्टेट पर हो रही है चर्चा, देखिए LIVE...

INH- हरिभूमि सृजन संवाद
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सायाजी होटल में INH- हरिभूमि सृजन संवाद Real State Conclave 2025 का आयोजन किया जा गया है। जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव सहित कई मंत्री शामिल हुए। INH- हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने डिप्टी सीएम अरुण साव से रियल स्टेट से जुड़े सवाल पूछे।
शिक्षा, हेल्थ के बाद सृजन
सृजन संवाद में छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट, प्रदेश की आधारभूत संरचना पर संवाद होगा। छत्तीसगढ़ के विकास में रियल एस्टेट की वर्तमान भूमिका और भविष्य पर मंथन किया जाएगा। कॉन्क्लेव न केवल संवाद का मंच बनेगा। बल्कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। उल्लेखनीय है कि, हरिभूमि-आईएनएच द्वारा इससे पूर्व शिक्षा और स्वास्थ्य के विषय को लेकर सफल एवं उपयोगी संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ और उस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया था।
इनका सहयोग
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक जहां रामा ग्रुप हैं, वहीं सह प्रयोजक, अविनाश ग्रुप, आनंदम वर्ल्ड सिटी, वॉलफोर्ट ग्रुप, रियल स्पेस (वान्या), आरसीपी इंफ्राटेक प्रा. लि., सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप, रहेजा ग्रुप, श्री स्वस्तिक, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, नया रायपुर विकास प्राधिकरण, शूरवीर टीएमटी, पंजाब नेशनल बैंक, महाचक्र इंडस्ट्रीज प्रा. लि., मां एंड एजेंसी, राघव एडवरटाइजिंग, सायाजी होटल, सुमित इंफ्राकॉन, जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, एसआरवी सोलर और अडानी सीमेंट हैं।
