वेल्डिंग दुकान में चल रहा फर्जी अस्पताल: झोलाछाप डॉक्टर का पर्दाफाश, रोजाना भर्ती हो रहे दर्जनों मरीज

झोलाछाप डॉक्टर का पर्दाफाश, रोजाना भर्ती हो रहे दर्जनों मरीज
X

वेल्डिंग दुकान के अंदर झोलाछाप डॉक्टर का अस्पताल

लखनपुर में वेल्डिंग दुकान के अंदर झोलाछाप डॉक्टर द्वारा अस्पताल चलाने का मामला सामने आया है, गौहर अली नामक व्यक्ति तीन कमरों में मरीजों को भर्ती कर इलाज कर रहा था।

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां गौहर अली नामक झोलाछाप डॉक्टर ने वेल्डिंग दुकान के अंदर ही फर्जी अस्पताल खोल रखा है। सोशल मीडिया पर इस तथाकथित अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन कमरों में बेड लगाकर मरीजों का इलाज करते देखा जा सकता है।

तीन कमरों में भर्ती मरीज, बिना डिग्री के इलाज
मिली जानकारी के अनुसार, गौहर अली बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता या मान्यता के मरीजों को भर्ती कर इलाज और दवाइयां देने का काम कर रहा है।

बताया जा रहा है कि हर दिन दर्जनों मरीज इस अवैध अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत दवाओं के प्रयोग से कई बार मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है।

विधायक के घर से 100 मीटर की दूरी में फर्जी अस्पताल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह फर्जी अस्पताल स्थानीय विधायक के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर चल रहा है। इसके बावजूद न तो किसी अधिकारी ने कार्रवाई की और न ही स्वास्थ्य विभाग ने इस पर ध्यान दिया। लोगों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टरों को अफसरों और नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, इसी वजह से ये बेखौफ होकर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।


पहले भी जा चुकी हैं कई जानें
सरगुजा जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से पहले भी कई मरीजों की मौतें हो चुकी हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।


स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तुरंत कार्रवाई करे, ताकि ऐसे फर्जी अस्पतालों पर रोक लगाई जा सके।


प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है, नागरिकों ने कहा कि इस तरह के फर्जी अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लोगों ने यह भी मांग की है कि गौहर अली के खिलाफ धोखाधड़ी, गैरकानूनी चिकित्सा अभ्यास और जनजीवन को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story