दबंगई और अवैध शराब पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा: सैकड़ों लोग एसपी दफ्तर पहुंचे, वार्ष्णेय बोले- नहीं बर्दाश्त होगी अवैध बिक्री

दबंगई और अवैध शराब पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
X

कार्यालय पुलिस अशिक्षक के सामने मौजूद ग्रामीण 

सारंगढ़ जिले में ग्रामीणों ने अवैध महुआ शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर जोरदार विरोध किया है।

देवराज दीपक - सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत जलगढ़ में अवैध महुआ शराब का कारोबार इस कदर बढ़ गया कि, ग्रामीणों का सब्र टूट गया। गांव में दबंगई और शराब बिक्री से परेशान होकर सैकड़ों ग्रामीण सरपंच के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंच गए और जोरदार विरोध दर्ज कराया। सभी ने एसपी आँजनेय वार्ष्णेय से गुहार लगाई कि, गांव मे जल्द ही अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाया जाएगा।

ग्रामीणों का आरोप है कि, सरिया पुलिस लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। गांव के युवा और विद्यार्थी शराब के दलदल में फंस रहे हैं, परिवार टूट रहे हैं और माहौल बिगड़ रहा है। इस मौके पर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष खगेश्वर रात्रे ने कहा कि, अवैध शराब की बिक्री और गांव में दबंगई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।


गांव में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं चलेगा- एसपी आँजनेय
मामले में दूसरी ओर एसपी आँजनेय वार्ष्णेय ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि, आपके गांव में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं चलेगा। ऐसे लोगों को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ठोस कार्यवाही जरूर होगी। लेकिन इसके लिए ग्रामीण भी पुलिस का सहयोग करें, ताकि शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जा सके।


सभी की नजर प्रशासन पर
गुस्साए ग्रामीणों की आवाज और एसपी की सख्त चेतावनी के बाद अब सब की नजरें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। सवाल यह है कि, क्या वाकई जलगढ़ में अवैध शराब का यह काला कारोबार थमेगा या फिर यह जंग और लंबी चलेगी?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story