ठगी कांड में दो और गिरफ्तार: महाठग शिवा साहू की मां और सहयोगी हिरासत में, अब तक हो चुकी है 13 की गिरफ़्तारी

महाठग शिवा साहू की मां और सहयोगी हिरासत में
सारंगढ़- बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले की पुलिस ने महाठग शिवा साहू ठगी कांड में दो और गिरफ्तारियां की है। बड़ी कार्रवाई करते हुए सरसीवां पुलिस ने शिवा साहू की मां चंद्रकला साहू और उसके नजदीकी सहयोगी धर्मेश साहू को हिरासत में लिया। दोनों पर ठगी की रकम को छुपाने और लेनदेन में सक्रिय सहयोग करने के आरोप लगे हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अब तक शिवा साहू सहित कुल 13 आरोपियों को पकड़ चुकी है। जबकि जांच लगातार जारी है। पुलिस ने ठगी से अर्जित संपत्ति के तौर पर सोना-चांदी, लग्जरी गाड़ियाँ, जमीन के कागजात, नकद व कई बैंक खातों को पहले ही जब्त किया है। न्यायालय ने ठगी के पैसों से अर्जित इन सभी संपत्तियों पर कुर्की का आदेश जारी कर दिया है। जिससे मामले की कार्रवाई और मजबूत हो गई है।

