धान खरीदी में लापरवाही पर एक्शन: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के चार समिति प्रभारियों की सेवा समाप्त

धान खरीदी में लापरवाही पर एक्शन : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के चार समिति प्रभारियों की सेवा समाप्त
X

धान खरीदी केंद्र 

धान खरीदी में लापरवाही बरतने वाले चार समिति प्रभारियों की सेवा प्राधिकृत अधिकारी ने समाप्त कर दी है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में शनिवार को धान खरीदी का शुभारंभ हो गया है। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले प्राथमिक क़ृषि सहकारी समिति मर्यादित पवनी के रामेश्वर साहू, समिति भटगांव के राजेश कुमार आदित्य, समिति धनगांव के दयाराम यादव, समिति जोरा के गिरजा शंकर साहू की सेवा समाप्त कर दी गई है। इसको लेकर बाकायदा प्राधिकृत अधिकारी ने कार्यवाही का आदेश जारी कर दिया है।

गनियारी के समिति प्रभारी की सेवा समाप्त
उल्लेखनीय है कि, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. गनियारी द्वारा समिति प्रभारी, गनियारी कौशल वर्मा को गंभीर अनुशासनहीनता के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया है। समिति द्वारा पहले ही श्री वर्मा को जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने पर तत्काल कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। पूर्व में शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद उनके द्वारा न तो कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई गई और न ही लिखित जवाब प्रस्तुत किया गया। उनकी लगातार अनुपस्थिति से समिति में धान उपार्जन की तैयारी, रबी ऋण वितरण, खाद–बीज वितरण तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े आवश्यक कार्य प्रभावित हुए। जिसे समिति ने व्यापक लोकहित के विपरीत और गंभीर दुराचरण माना।

हटाने का आदेश किया जारी
शुक्रवार को बोर्ड की बैठक के निर्णय के अनुसार सेवा नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए श्री वर्मा को समिति प्रभारी पद से तुरंत प्रभाव से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story