युवाओं को मिलेगी नि: शुल्क कोचिंग: 12 अक्टूबर को होगी प्रवेश परीक्षा, चयनित युवाओं को कराई जाएगी तैयारी

युवाओं को मिलेगी नि: शुल्क कोचिंग
X

कक्षा में पढ़ते हुए स्टूडेंट्स (फाइल फोटो)

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला प्रशासन ने युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग शुरू करने की घोषणा की है। 12 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा होगी।

देवराज दीपक- सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवाओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की है। प्रशासन ने घोषणा की है कि, दीपावली के आसपास जिले में निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग प्रारंभ की जाएगी, जिसमें चयनित युवाओं को पूरी तरह मुफ्त तैयारी कराई जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत 12 अक्टूबर, रविवार को प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम) आयोजित की जाएगी। परीक्षा के माध्यम से 100 प्रतिभाशाली और इच्छुक युवाओं का चयन किया जाएगा, जिन्हें कोचिंग में प्रवेश दिया जाएगा। यह कोचिंग युवाओं को छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग, पुलिस, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगी। कोचिंग संचालन के लिए स्वामी आत्मानंद विद्यालय, सारंगढ़ को केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी वहां जाकर परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

कोई भी प्रतिभावान आर्थिक अभाव के कारण पीछे न रह जाए- कलेक्टर कन्नौजे
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने बताया कि, जिले में कई ऐसे प्रतिभाशाली युवा हैं, जिनके पास प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक संसाधन नहीं हैं। ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें अवसर देने के उद्देश्य से यह निःशुल्क कोचिंग योजना शुरू की जा रही है। उनका उद्देश्य यह है कि, जिले का कोई भी प्रतिभावान युवा सिर्फ आर्थिक अभाव के कारण पीछे न रह जाए। जिला प्रशासन युवाओं को सफलता की राह दिखाने के लिए हर संभव सहयोग करेगा।

आत्मविश्वास के साथ शिक्षा और प्रतिस्पर्धा का सकारात्मक माहौल भी
इस कोचिंग में विषय विशेषज्ञ नियमित रूप से कक्षाएं लेंगे। साथ ही परीक्षा पैटर्न के अनुरूप टेस्ट सीरीज़, मॉडल प्रश्नपत्र और मार्गदर्शन सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। प्रशासन का मानना है कि, यह पहल न केवल युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी बल्कि जिले में शिक्षा और प्रतिस्पर्धा का सकारात्मक माहौल भी तैयार करेगी।


युवाओं के लिए वरदान है यह योजना
स्थानीय शिक्षकों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, यह योजना उन युवाओं के लिए वरदान साबित होगी जो पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन महंगी कोचिंग संस्थाओं का खर्च नहीं उठा सकते।

मिलेगी सफलता की नई दिशा
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला प्रशासन की यह पहल निश्चित ही जिले के युवाओं में नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार करेगी और उन्हें सफलता की नई दिशा प्रदान करेगी। इच्छुक अभ्यर्थी स्वामी आत्मानंद विद्यालय, सारंगढ़ में संपर्क कर प्रवेश परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा 12 अक्टूबर रविवार को आयोजित की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story