बरमकेला कॉलेज में शर्मनाक हरकत: 50 वर्षीय प्रोफेसर पर छात्रा से अनुचित व्यवहार का आरोप, कॉलेज में हंगामा

डॉ. शक्राजीत नायक शासकीय महाविद्यालय, बरमकेला
देवराज दीपक - सारंगढ़। बरमकेला स्थित शासकीय कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एमएससी जियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर माधव कुमार भोय (उम्र 50 वर्ष) पर छात्रा से अनुचित हरकत और किस करने का गंभीर आरोप सामने आया। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। छात्रा ने मामले की जानकारी अपने सहपाठियों और कॉलेज प्रशासन को दी, जिसके बाद पूरे परिसर में आक्रोश फैल गया।
कैंपस में हंगामा, परिजनों ने की पिटाई
सूत्रों के मुताबिक, छात्रा के परिजन जब कॉलेज पहुंचे तो उन्होंने आरोपी प्रोफेसर की परिसर में ही पिटाई कर दी। यह मामला अब स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कॉलेज प्रशासन पर मामले को दबाने की कोशिश करने के आरोप भी लग रहे हैं।
अभी तक पुलिस में नहीं हुई शिकायत
घटना को लेकर अब तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, क्षेत्र में जांच की मांग और कार्रवाई की आवाजें तेज हो गई हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना से कॉलेज की छवि धूमिल हो रही है और प्रशासन को तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए।
क्षेत्र में उठ रहे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर कॉलेज परिसरों में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो यह भविष्य में अन्य छात्राओं के लिए खतरे का संकेत बन सकता है।
