सांकरा में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ: अरुण सार्वा ने युवाओं में भरा जोश, ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को मिला मंच

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा
X

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा फीता काटते हुए 

छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा क्षेत्रों में इन दिनो सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में धमतरी जिले के ग्राम पंचायत सांकरा में शनिवार को शुरुआत हुई।

गोपी कश्यप- नगरी- सांकरा। धमतरी जिले के ग्राम पंचायत सांकरा में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरुण सार्वा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर गांव में खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

खेल महोत्सव के तहत कबड्डी, खो-खो, दौड़, वॉलीबॉल सहित कई पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों का आयोजन किया गया। मैदान में गूंजते नारों और खिलाड़ियों की उमंग से पूरा माहौल जीवंत हो उठा।


युवाओं में एकता और टीम भावना जागृत होती है : सार्वा
अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्री अरुण सार्वा ने कहा, ऐसे आयोजन युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उनमें अनुशासन, एकता और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। ग्राम स्तर पर खेल महोत्सव जैसी पहल से हमारे ग्रामीण खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने की राह बना सकते हैं।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। खेल महोत्सव आगामी दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।

इनकी रही गरिमामयी मौजूदगी
कार्यक्रम में जनपद सीईओ रोहित बोरझा, जनपद सदस्य राजेश नाथ गोसाई, सरपंच नागेंद्र बोरझा, सहकारी सेवा समिति अध्यक्ष गिरवर भंडारी, मेचका के सरपंच जीवन नाग, हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य अनिभा अग्रवाल, पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण खेलप्रेमी एवं बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story