संजीव शुक्ला पहले पुलिस आयुक्त: कई के पदनाम बदले, तबादले भी, उमेद सिंह जशपुर एसएसपी

पुलिस मुख्यालय (फाइल फोटो)
रायपुर। राजधानी में आज से पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू हो रही है। मुख्यमंत्री निवास में काफी विचार विमर्श के बाद रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर का ऐलान किया गया। बिलासुपर आईजी वरिष्ठ आईपीएस संजीव शुक्ला रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। उनके साथ कई अन्य अफसरों की पदस्थापना की गई है। कमिश्नर की नियुक्ति के साथ गृह विभाग ने बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किया है।
रायपुर एसएसपी के पद पर पदस्थ लाल उमेद सिंह का स्थानांतरण जशपुर एसएसपी के पद पर किया गया है। इसी तरह रेल एसपी श्वेता सिन्हा को रायपुर ग्रामीण एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी के साथ ही राजपत्रित पुलिस अफसरों के पदनाम में बदलाव किया गया है। दो दर्जन राजपत्रित पुलिस अफसरों की जिम्मेदारी बदलने के साथ स्थानांतरण किया गया है। कैबिनेट बैठक में पिछले महीने 31 दिसंबर को रायपुर पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल करते हुए पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करने घोषाणा की गई थी। लंबे इंतजार के बाद 21 जनवरी को कैबिनेट बैठक के बाद रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करने नोटिफिकेशन जारी किया गया। पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के एक दिन पूर्व राजधानी में पुलिस आयुक्त की घोषणा की गई। पुलिस कमिश्नरी में आठ आईपीएस अफसरों को कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
आज से बदल जाएगा रायपुर जिला पुलिस का नक्शा
छत्तीसगढ़ पुलिस के इतिहास में रायपुर जिला पुलिस का नक्शा शुक्रवार से बदल जाएगा। इसके साथ ही पुलिस की कमिश्नरी प्रणाली रायपुर के नगरीय इलाकों के 21 थाना क्षेत्रों में लागू हो जाएगी। खास बात ये है कि अब रायपुर जिला ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक और रायपुर के पुलिस कमिश्नर के बीच क्षेत्राधिकार का बंटवारा भी लागू होगा।
पुलिस कमिश्नरेट में इन्हें मिली जिम्मेदारी
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पुलिस आयुक्त संजीव शुक्ला के अलावा अन्य पदों पर वर्ष 2009 बैच के आईपीएस कांकेर डीआईजी अमित तुकाराम कांबले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त होंगे। उमेश कुमार गुप्ता सेना 14 वीं वाहिनी बालोद की नियुक्ति रायपुर
रामगोपाल अब बिलासपुर आईजी
कुछ अन्य आईपीएस अफसरों की स्थानातरंण सूची इस प्रकार से है। दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग का स्थानांतरण बिलासपुर आईजी के रूप में की गई है। इसी तरह राजनांदगांव आईजी अभिषेक शांडिल्य दुर्ग आईजी, पीएचक्यू में पदस्थ बालाजी राव राजनांदगांव आईजी, रायपुर एसएसपी लाल
इन राजपत्रित पुलिस अफसरों के पदनाम में बदलाव
जिन दो दर्जन पुलिस अफसरों के पदनाम के साथ जिम्मेदारी बदली गई है उनकी सूची इस प्रकार से है, एएसपी सिटी तारकेश्वर पटेल मध्य क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, एएसपी राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रायपुर पश्चिम, एएसपी ग्रामीण आकाश मरकाम अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रायपुर उत्तर, एएसपी नवा रायपुर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक, एएसपी पश्चिम डीआर पोर्ते अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक, एएसपी सीएम सुरक्षा गौरव मंडल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम, साइबर, अनुज गुप्ता एएसपी ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम, साइबर, एएसपी बिलासपुर अर्चना झा का स्थानांतरण अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हेडक्वार्टर, प्रशिक्षण डीएसबी, अजाक, सीएडब्लू स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा अन्य 16 डीएसपी रैंक के पुलिस अफसरों के पदनाम में बदलाव किया गया है।
