संबलपुरी जंगल में मिली दो युवकों की लाश: 5 दिनों से लापता थे मृतक, 3 संदिग्धों से पूछताछ जारी

X
संबलपुरी जंगल में मिली दो युवकों की लाश
By - Tarunaa Sahu |13 Dec 2025 12:45 PM
रायगढ़ जिले के संबलपुरी जंगल में दो युवकों की लाश मिली है। मामले में पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के संबलपुरी जंगल में दो युवकों की लाश मिली है। मृतकों की पहचान गुलशन उरांव और पुनीलाल यादव के रूप में हुई है। दोनों युवक रेगड़ा गांव के निवासी पिछले 5 दिनों से लापता थे। जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
साथियों ने शवों को जंगल में छुपाकर रखा था। वहीं सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फ़िलहाल चक्रधर नगर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

रायगढ़ जिले के संबलपुरी जंगल में दो युवकों की लाश मिली है। मामले में पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। @RaigarhDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/h7TM30oyjm
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 13, 2025
