सराफा कारोबारी ही निकला लुटेरा: क्रिकेट सट्टा में बड़ी रकम हारने के बाद रची थी झूठी कहानी

सराफा कारोबारी ही निकला लुटेरा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार में हुई लूटपाट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 86 किलो चांदी की लूट करने वाला कोई और नहीं बल्कि सराफा कारोबारी ही है। सराफा कारोबारी राहुल गोयल ने ही लूट की झूठी कहानी रची थी। क्रिकेट सट्टा में बड़ी रकम हारने के बाद पैसे देने से बचने के लिए झूठी कहानी गढ़ी थी।
मामला सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई थी। जिसके बाद अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी कारोबारी ने लूट की घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कारोबारी को हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है।
जानिए क्या था पूरा मामला ?
शनिवार को रायपुर के सदर बाजार में दीपावली पर्व से पहले बड़ी वारदात हुई थी। यहां एक सराफा कारोबारी को बंधक बनाकर बेहोश कर लुटेरों ने 86 किलो चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए थे। लुटेरे पहले माले से रस्सी के सहारे उतरकर भागे थे। इस दौरान शातिर लुटेरे CCTV कैमरे का DVR भी लेकर भाग गए थे। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का था।
बंदूक दिखाकर की थी लूट
बताया गया कि, शनिवार की सुबह दो नकाबपोश बदमाश सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के पास गन भी था। दोनों ने सराफा कारोबारी राहुल गोयल के फ्लैट में पहुंचकर दरवाजे को खटखटाया। इस दौरान राहुल गोयल ने जैसे ही दरवाजा खोला तो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर बंदूक तान दी।
86 किलो चांदी लेकर भागे चोर
लुटेरों ने पहले सराफा कारोबारी की कनपटी पर गन रखी फिर दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया था। साथ ही उसके हाथ- पैर भी बांध दिए थे। इसके बाद 86 किलो चांदी लेकर भाग गए थे। चांदी की कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है। कारोबारी राहुल गोयल है जो UP के आगरा शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। राहुल गोयल आगरा से रायपुर आकर गहने बेचते हैं।
