डोंगरगढ़ की सड़कें गड्ढों में तब्दील: शहर की गलियां ही नहीं खैरागढ़ मार्ग भी जर्जर, हादसों को दे रहे न्योता

डोंगरगढ़ की सड़कें गड्ढों में तब्दील
राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में सड़कों की बदहाली आम जनता के लिए रोज़ का सिरदर्द बन चुकी है। शहर की सड़कों पर बने बड़े- बड़े गड्ढें हादसों को न्योता दे रही है लेकिन जिम्मेदारों को सुध नहीं है। वहीं इस बदहाली की शिकायत के बाद भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण मज़बूरी में लोग इसी मार्ग से होकर आवागमन कर रहे हैं।
दरअसल, डोंगरगढ़ शहर की गलियों से लेकर खैरागढ़ जिला मुख्यालय तक जोड़ने वाली सड़कें जर्जर हो गई है। सड़कों के बड़े- बड़े गड्ढें जनता के लिए मुसीबत का सबक बन चुकी हैं। प्रशासन केवल पेचवर्क के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। बरसात में बिछाई गई मुरूम और गिट्टी पहले ही पानी के साथ बह चुकी है और स्थिति जस की तस बनी हुई है।
डोंगरगढ़ में सड़कों की बदहाली के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मरम्मत के नाम पर प्रशासन केवल पेचवर्क के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है. @RajnandgaonDist #Chhattisgarh #RoadSafety #drivers pic.twitter.com/5QrRQ6jyyC
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 2, 2025
PWD विभाग आंख मूंदकर सोया है- विधायक हर्षिता
कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, डोंगरगढ़ में न सिर्फ सड़कों की हालत खराब है, बल्कि पूरी व्यवस्था चरमरा चुकी है। गणेश चतुर्थी के पहले आश्वासन दिया गया था कि गड्ढे भर दिए जाएंगे, लेकिन PWD विभाग आंख मूंदकर सोया पड़ा है। भाजपा सरकार प्रशासन पर दबाव डाल कर अपने हिसाब से काम करा रही है, लेकिन जनता की पीड़ा अनसुनी की जा रही है।
कांग्रेस की सरकार से ही बदहाल है सड़क - भाजपा नेता
शहर भाजपा अध्यक्ष जसमीत सिंह बन्नोआना ने पलटवार किया और कहा- विधायक को याद रखना चाहिए कि, पिछले पांच साल कांग्रेस की ही सरकार रही। सड़कें उसी समय बनी थीं और उनकी गुणवत्ता आज जनता देख रही है। जहां तक मेंटेनेंस की बात है, बरसात खत्म होते ही विभाग काम शुरू करेगा और जनता को इसका नतीजा जल्द दिखेगा।
