नक्सलियों ने की UP के ठेकेदार की हत्या: बंधक मुंशी को रिहा कराने पहुंचा तो गला काटकर फेंका, सड़क निर्माण का लिया था ठेका

मृतक ठेकेदार इम्तियाज़ अली
X

मृतक ठेकेदार इम्तियाज़ अली

बीजापुर जिले में सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक बंधक मुंशी को नक्सलियों से रिहा कराने के लिए पहुंचा हुआ था।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार की गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने ठेकेदार इम्तियाज़ अली को बंधक बनाया, जिसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक ठेकेदार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। उसने सड़क निर्माण का ठेका लिया था जिसका नक्सली विरोध कर रहे थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है। जहां के हिड़मा के गांव पूवर्ती में नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार की गला रेतकर हत्या की है। मृतक की पहचान इम्तियाज़ अली के रूप में हुई है। घटना के बाद ठेकेदार का सहयोगी दहशत में बीजापुर के इरापल्ली कैम्प पहुंचा। जहां पर उन्होंने जवानों को घटना की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद अब एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने भी मामले की पुष्टि कर दी है।

मुंशी को रिहा करने पहुंचा, तो नक्सलियों काटा गला
बताया यह भी जा रहा है कि, नक्सली सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे। इसी के चलते उन्होंने ठेकेदार के मुंशी को बंधक बना लिया था। इस दौरान जब ठेकेदार मुंशी को छुड़ाने के लिए पहुंचा, तो नक्सलियों ने उसकी ही हत्या कर दी और लाश को जंगल में फेंक दिया। वहीं एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि, घटना के बाद नक्सलियों ने मुंशी को रिहा कर दिया है।

सर्च ऑपरेशन जारी
घटना की जानकारी मृतक ठेकेदार के परिजनों को दे दी गई है। वहीं घटना के बाद से सुरक्षाबल के जवान अलर्ट हो गए हैं और पामेड़ पुलिस की टीम भी मर्डर स्पॉट के लिए रवाना हो गई। इस दौरान मुंशी के बयान के आधार पर पुलिस घटनास्थल की तलाशी ले रही है। साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story