परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़: मां की मौत की खबर देने गांव लौट रहे बेटे और उसके साथी की बाइक ट्रक से टकराई, दोनो की मौत

मां के मौत की खबर देने जा रहे बेटे और उसके दोस्त की मौत
X

मां के मौत की खबर देने जा रहे बेटे और उसके दोस्त की मौत

तखतपुर में मां की मौत की खबर देने गांव जा रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

टेकचंद कारड़ा- तखतपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर से दुखद खबर सामने आई है। यहां पर मृतक मां को देखकर वापस लौट रहा बेटा और उसका साथी हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान मौके पर ही युवक और उसके दोस्त की मौत हो गई। दोनों युवक मां की मौत की खबर बताने के लिए गांव जा रहे थे तभी उनकी बाइक ट्रक से जा टकराई। वहीं एक ही दिन में तीन लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम अरईबंद निवासी महिला इंद्राबाई बंजारे की तबीयत खराब होने के कारण उसे इलाज के लिए लाया जा रहा था। इसी बीच बाइक से गिर जाने से दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। मौत की खबर मिलने के बाद महिला का बेटा पुत्र संत बंजारे अपने मित्र जितेंद्र बंजारे के साथ तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र आया था।

ट्रक से जा टकराई बाइक, दो लोगों की मौत
महिला का बेटा और उसका साथी मां की मौत की खबर देने के लिए गांव लौट रहे थे। इसी बीच उनकी बाइक ग्राम खपरी के पास खड़ी ट्रक से जा टकराई। जिससे हादसे में संत बंजारे और जितेंद्र बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ही दिन में तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। साथ ही मां और बेटे की मौत से परिजनों को गहरा दुःख पहुंचा है। मां बेटे और उसके दोस्त की तीन अर्थियां शुक्रवार को उठेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story