दशहरे के दिन दहला सरगुजा जिला: अलग- अलग सड़क हादसों में 4 की मौत, 16 लोग गंभीर, अस्पताल में लगी रही घायलों की लाइन

Road accident- Dussehra- people died- 16 injured- hospital -Surguja- Batauli
X

 अलग- अलग सड़क हादसों में 4 की मौत

सरगुजा जिला दहशरा पर्व के दिन चार सड़क दुर्घटनाओं से दहल गया। अलग- अलग क्षेत्र में हुई घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

आशीष गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दहशरा पर्व के दिन अलग- अलग क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 16 गंभीर रूप से घायल मरीजों को मेडिकल अस्पताल रिफर किया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है, इस हादसे के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।हादसे की वजह तेजर फ्तार और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाना बताया जा रहा है।

सरगुजा के बहुचर्चित शांतिपारा मेला देखने दूर- दराज से लोग आते है। जहां भारी भीड़ को नियंत्रित करने पिछले दो दिनों से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात थे। इसके बावजूद तेजर फ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से अलग- अलग जगहों में सरगुजा में 4 लोगों की मौत हो गई। जिससे इन दुर्घटना से पीड़ित लोग दशहरा मेला को काला दिन कह रहे है।

कार की टक्कर से युवक की मौत
शुक्रवार को बतौली/ बगीचा मार्ग स्थित जरहाडीह पुलिया के समीप एक हादसा हुआ। बाइक सवार विनीत पैंकराअपने घर जुरगुम बगीचा जा रहा था तभी सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक ने लापरवाही पूर्वक गलत दिशा में आकर बाइक सवार को अपने चपेट में लेते हुए बाइक सहित युवक को घसीटता रहा। इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई।


फरार हुआ ड्राइवर
हादसा इतना भयानक था कि, बाइक कार में फंसा रहा। इस दौरान 112 पुलिस वाहन से युवक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। वहीं घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कार ड्राइवर समेत सवार परिवार मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

दूसरी घटना, बोलेरो ने ठेले वाले को रौंदा
दूसरी घटना राष्टीय राजमार्ग- 43 सुवारपारा कोलता पारा के पास हुई। जहां सुवारपारा निवासी डबल दास को सीतापुर तरफ से आ रही अज्ञात बुलेरो वाहन ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो गया। इस दौरान डबल दास की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि, डबल दास ने सेदम दशहरा मेले में दुकान लगाया था। इसी बीच डबल दास अपनी पत्नी और बेटे के साथ चाट, फुल्की बेचकर अपने घर सुवार पारा रिक्शा को धकेलते हुए जा रहा था तभी बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। इस दौरान गंभीर चोट लगने के कारण डबल दास की मौत हो गई।

बाल- बाल बचे पत्नी और बच्चे
घटना में डबल दास की तो मौत हो गई लेकिन उसकी पत्नी और बेटा बाल- बाल बचा। घटना के बाद से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है वहीं गांव में भी सन्नाटा पसर गया है। पीड़ित परिवार के कमाऊ मुखिया के चले जाने से परिवार पर जीवनयापन का संकट मंडरा रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।

तीसरी घटना, ट्रक में जा घुसा बाइक सवार
तीसरी घटना बतौली राष्टीय राजमार्ग- 43 चिरंगा मोड के समीप हुई है। जहां एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गया। इस दौरान बिश्रामपुर निवासी प्रकाश सोनी की मौत हो गई जबकि बाइक में सवार युवती माही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया गए। जानकारी के अनुसार, विश्रामपुर निवासी युवक अंबिकापुर से शांतिपारा मेला देखने आ रहा था। इस दौरान उसके साथ युवती भी बाइक में सवार थी।

युवक ने तोड़ा दम
तेज रफ़्तार में लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे बाइक सहित युवक घुस गया। इस दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पीछे बैठी युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद ट्रक को लेकर ड्राइवर फरार हो गया।

चौथी घटना, 2 बाइक में भिड़ंत
चौथी घटना में दरिमा मुख्य सड़क कतकालों में 2 बाइक सवारों का आपस में भिड़ंत हो गया। जिसमें धनीराम राजवाड़े की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस जांच में जुटी है। दशहरे के दिन इन चार हादसों में 4 लोगों की मौत से लोगों में दहशत का माहौल है। सबसे ज्यादा दुर्घटना बतौली थाना क्षेत्र में हुई है। जहां 16 गंभीर मरीज जिला अस्पताल भेजे गए हैं।

अस्पताल में लगी रही घायलों की लाइन
दशहरा मेले के दो दिनों में बतौली क्षेत्र में 3 की मौत सहित कई सड़क दुर्घटनाएं हुए है। इस घटना में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन दो दिनों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में दुर्घटना से संबंधित मरीजों को लाइन लगी थी। जहां रिफर मरीज ले जाने अस्पताल प्रबंधन के लिए दोहरी समस्या खड़ी हो गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story