बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाईवे पर हादसा: खड़े ट्रेलर से जा टकराई बस, 12 यात्री घायल, घना कोहरा बना हादसे की वजह

खड़े ट्रेलर से जा टकराई बस, 12 यात्री घायल
X

खड़े ट्रेलर से जा टकराई बस, 12 यात्री घायल

बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाईवे में यात्री बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए हैं। घने कोहरे की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां पर एक यात्री बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई। भीषण सड़क हादसे में 12 यात्री घायल हो गए हैं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, घने कोहरे की वजह से बिहार से रायपुर जा रही रॉयल बस ट्रेलर से जा टकराई। घटना बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाईवे के दर्री पारा के पास सुबह 5:30 की बताई जा रही है।

वहीं बलौदा बाजार जिले के ग्राम ठेलकी- लक्षनपुर मार्ग पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी, जिससे दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरा मामला लवन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।


एक की हालत गंभीर
मृतकों की पहचान युवराज और भावेश के रूप में हुई है, दोनों ही निजी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र थे। वहीं बाइक पर सवार तीसरा छात्र धनेंद्र साहू (17) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल बलौदा बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

गांव में पसरा मातम
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों दोस्त बाइक से अपने मित्र के घर लखनपुर गांव गए थे और लौटते समय ठेलकी- लखनपुर मार्ग पर हादसे का शिकार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story