पंथी नृत्य को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान: आरंग क्षेत्र का जागृति पंथी दल गणतंत्र दिवस समारोह में देगा प्रस्तुति

पंथी नृत्य को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान : आरंग क्षेत्र का जागृति पंथी दल गणतंत्र दिवस समारोह में देगा प्रस्तुति
X

जागृति पंथी दल (ग्राम बहनाकाड़ी)

आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहनाकाड़ी की जागृति पंथी दल को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।

डागेश यादव- आरंग। छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर गौरव मिलने जा रहा है। आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहनाकाड़ी की टीम राष्ट्रीय पंथी नर्तक वेद प्रकाश माहेश्वरी और उनकी टीम को भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। यह छत्तीसगढ़ की पंथी नृत्य कला के लिए बड़ा सम्मान है, जो गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं से प्रेरित है।

पंथी नर्तक वेद प्रकाश माहेश्वरी ने इस आमंत्रण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारी टीम की प्रस्तुति देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने होगी। इस भव्य आयोजन में यूरोपीय संघ की प्रमुख नेता यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति प्रस्तुत करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

पंथी नृत्य के माध्यम से देश की विभिन्न परिस्थितियों को दर्शाएगी
उन्होंने आगे बताया कि, उनकी 35 सदस्यीय टीम पंथी नृत्य एवं गीत के माध्यम से देश की विभिन्न परिस्थितियों को दर्शाएगी। वीर जवानों का जोश बढ़ाएगी और सरकार की योजनाओं को प्रोत्साहित करेगी। साथ ही बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्गों और छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा। टीम देशभर के लगभग 5000 कलाकारों के साथ 22 दिनों तक परेड ग्राउंड में रिहर्सल कर अपनी प्रस्तुति देगी।

सभी सदस्यों ने केन्द्र का जताया आभार
टीम 7 जनवरी को रायपुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। इस आमंत्रण के लिए माहेश्वरी ने दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक एवं अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। टीम के सदस्यों में शामिल है अध्यक्ष वेद प्रकाश माहेश्वरी के साथ सुरेंद्र, गिरधारी, संजय, हेमंत, चंद्रशेखर, योगेश, सूरज, तुषार, रामकुमार, धर्मेंद्र, हितेश, मनमोहन, राहुल, संजय, भुनेश्वर, मोना, अमन, समीर, गोकुल, संतोष, डायमंड लहरिया आदि। इन सभी सदस्यों ने भी केंद्र के अधिकारियों का आभार जताया है।

इन लोगों ने टीम को दी बधाई
इस खुशी के अवसर पर ग्राम बहनाकाड़ी के जागृति पंथी दल 1996 स्वर्ण पदक विजेता के डॉ. सी.एल. रात्रे, हिरेंद्र माहेश्वरी, अशोक देवहरे, मोती, ग्रीत लहरे, बसंत देवहरे और गुरु घासीदास सम्मान प्राप्त उत्तम देवहरे, ग्राम बहनाकाड़ी के सरपंच अशोक बंजारे, युवा नेता राजेंद्र माहेश्वरी, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एल.एल. कोशले, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप सारंगी, बबलू त्रिवेंद्र आदि ने टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। यह आमंत्रण छत्तीसगढ़ की लोक कला पंथी नृत्य को राष्ट्रीय पटल पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला है। राज्यवासियों ने भी टीम की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story