रायपुर जिले में शिक्षकों की भर्ती: आत्मानंद विद्यालयों में संविदा से भरे जाएंगे 142 पद

रायपुर जिले में शिक्षकों की भर्ती : आत्मानंद विद्यालयों में संविदा से भरे जाएंगे 142 पद
X

स्वामी आत्मानंद विद्यालय (फाइल फोटो)

रायपुर जिले के आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षकों के 142 पद भरे जाएंगे। हालांकि ये भर्तियां संविदा स्तर पर होगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने नए सिरे से प्रयत्न किए जा रहे हैं। बीते शैक्षणिक सत्र में पर्याप्त मद नहीं मिलने के कारण कई तरह की समस्याओं का सामाना स्कूलों को करना पड़ा था। इस बार सत्र की शुरुआत से ही स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिले के आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षकों के 142 पद भरे जाएंगे। हालांकि ये भर्तियां संविदा स्तर पर होगी।

शिक्षकों को 30 अप्रैल तक कार्य पर रखा जाएगा। शिक्षकों के अतिरिक्त गैर शिक्षकीय कार्यों के लिए भी भर्ती निकाली गई है। भृत्य एवं स्वीपर सहित 68 पदों का सेवाकाल 12 माह होगा। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, जिले में 36 स्वामी आत्मानंद विद्यालयों का संचालन हो रहा है। वर्तमान में छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि होने के कारण अध्यापन कार्य के लिए शिक्षक संवर्ग की कमी हो गई है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षक के लिए विद्यालयों में व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती की जा रही है। विद्यालयवार, विषयवार व पदवार मानदेय प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी 8 सितंबर तक संबंधित विद्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

वार्ड ब्वॉय व आया के लिए आवेदन प्रारंभ
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा वार्ड ब्वॉय व आया के पदों में भर्ती के लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं। 24 सितंबर तक इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं। स्वास्थ्य सेवा संचालनालय के अंतर्गत रिक्त पदों पर उक्त भर्ती परीक्षा के माध्यम से भर्ती होगी। परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। प्रवेशपत्र परीक्षा से चार दिन पहले 6 अक्टूबर को जारी होंगे। योग्यता सहित अन्य जानकारी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story