रसेला में गायत्री महायज्ञ: शामिल हुए चंदूलाल साहू, बोले- समरसता भाव से समाज के लोगों से मिलकर रहें

आंगनबाड़ी भवन का इनॉग्रेशन
X

आंगनबाड़ी भवन का इनॉग्रेशन करते हुए अध्यक्ष चंदूलाल साहू  

ग्राम पंचायत रसेला में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने किया।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक में ग्राम पंचायत रसेला में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन के लोकार्पण एवं 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ भूमिपूजन समारोह चल रहा है।

इस समारोह में शामिल राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने कहा कि, हम सबको अपने परिवार स्तर से नशाखोरी को दूर करना है और गांव में सामाजिक समरसता के भाव के साथ प्रत्येक समाज के लोगों से मिलकर रहना है। इससे गांव में विकास के साथ रामराज्य की परिकल्पना पूर्ण हो सकेगी। आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण होने से गांव के बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। इस अवसर पर ग्रामवासियों को बधाई दी और उन्हें गांव के विकास में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।


शिक्षा के साथ संस्कार की कमी : साहू
24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के भूमिपूजन समारोह में शामिल होकर श्री साहू ने मां गायत्री की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि, गायत्री महायज्ञ का आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। भूमिपूजन एक महत्वपूर्ण दैविक कार्य है, जिसका उद्देश्य किसी भी कार्य को सुरक्षित और सफल बनाना है। भूमिपूजन के माध्यम से हम वातावरण को शुद्ध और सकारात्मक बनाते हैं, जिससे किसी भी प्रकार की बाधा न आए। आजकल लोगों में आत्मीयता और संस्कार की कमी देखी जा रही है, जिसका मुख्य कारण शिक्षा के साथ संस्कार की कमी है।

समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें : साहू
उन्होंने कहा कि, शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी आवश्यक है, जो हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के आयोजनों से हमें जीवन में कैसे रहना है, इसका पूर्ण ज्ञान होता है। वसुधैव कुटुंबकम की भावना से यह कार्य किया जा रहा है, जिसमें हम सब मिलकर एक दूसरे के सहयोग से धर्म के काम में आगे रहते हैं। श्री साहू ने कहा कि, हम सब मिलकर एक दूसरे के साथ सहयोग और प्रेम से जीवन जीने का प्रयास करें और समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story